9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एसटीपी से निकलने वाले साफ पानी से सिंचाई का प्लान तैयार

पटना : शहर में बनाये जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले साफ (शोधित) जल से सिंचाई का प्लान तैयार कर लिया गया है. बेऊर, करमलीचक, पहाड़ी, सैदपुर के अलावा दीघा व कंकड़बाग में बनने वाले कुछ छह एसटीपी के पानी को खेतों तक पहुंचाया जायेगा. इसके लिए जल संसाधन विभाग की ओर से […]

पटना : शहर में बनाये जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले साफ (शोधित) जल से सिंचाई का प्लान तैयार कर लिया गया है. बेऊर, करमलीचक, पहाड़ी, सैदपुर के अलावा दीघा व कंकड़बाग में बनने वाले कुछ छह एसटीपी के पानी को खेतों तक पहुंचाया जायेगा.
इसके लिए जल संसाधन विभाग की ओर से लगभग 307 करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार किया गया है. जानकारी के अनुसार जिले में पहले से बने नहर व कैनाल के माध्यम से ही आम लोगों के खेतों तक सीवरेज का साफ पानी पहुंचेगा. इसमें पुराने सिंचाई मार्ग को भी ठीक करने का प्लान है. नये चैनल या नहर बनाने की कम गुंजाइश रखी गयी है.
300 एमएलडी से अधिक निकलेगा पानी, कैबिनेट मंजूरी का इंतजार : इन छह एसटीपी से निकलने वाले कुल 352 एमएलडी पानी सिंचाई के लिए मिलेगी. इसमें अगर सभी एसटीपी पूरी क्षमता में पानी शोधित कर आउटफॉल करते हैं, तो बेऊर से 45 एमएलडी, पहाड़ी से 60 एमएलडी, करमलीचक से 37 एमएलडी, सैदपुर से 60 एमएलडी, दीघा से निकलने वाले 100 एमएलडी और कंकड़बाग के 50 एमएलडी पानी निकलेगा. जानकारी के अनुसार विभाग के पटना डिविजन के माध्यम से डीपीआर तैयार तक विभाग को फेज दिया गया है. अब विभाग इस पर सहमति लेकर कैबिनेट भेजेगा. इसके बाद वहां से फाइनल स्वीकृति मिलेगी.
सीएम ने की थी घोषणा 200 करोड़ कम हुआ बजट
दरअसल, एसटीपी के निर्माण के साथ सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि भले ही घरों के सीवरेज से निकलने वाले पानी को साफ कर लिया जाये, लेकिन उस साफ पानी को भी गंगा या अन्य नदी में नहीं छोड़ कर सिंचाई के लिए उपयोग किया जायेगा. इस के बाद जल संसाधन विभाग ने प्लान तैयार किया है. जानकारी के अनुसार पहले 512 करोड़ का प्लान तैयार किया जा रहा था, लेकिन इसमें दो सौ करोड़ का बजट कम कर डीपीआर तैयार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें