23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस क्षेत्र पांच, प्रत्याशी 43 और स्टार प्रचारक 195

पटना : राज्य में पांच विस क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहा है. इसमें कुल 43 प्रत्याशी मैदान में हैं. पांचों प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने को राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय व गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दलों ने स्टार प्रचारकों की लंबी सूची जारी की है. स्टार प्रचारकों में भाजपा के जेपी नड्डा, गृहमंत्री राजनाथ सिंह से […]

पटना : राज्य में पांच विस क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहा है. इसमें कुल 43 प्रत्याशी मैदान में हैं. पांचों प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने को राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय व गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दलों ने स्टार प्रचारकों की लंबी सूची जारी की है.
स्टार प्रचारकों में भाजपा के जेपी नड्डा, गृहमंत्री राजनाथ सिंह से लेकर कांग्रेस पार्टी की सोनिया गांधी, राहुल गांधी, डाॅ मनमोहन सिंह व प्रियंका गांधी के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, वशिष्ठ नारायण सिंह व आरसीपी सिंह का नाम शामिल है. समस्तीपुर में लोस उपचुनाव होना है.
यहां पर कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. समस्तीपुर लोस क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान में हैं. कांग्रेस ने लोस क्षेत्र के लिए पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसी तरह से पार्टी का किशनगंज विस उपचुनाव में एक प्रत्याशी है. पर पार्टी की ओर से विस उपचुनाव के लिए भी कुल 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गयी है. विस उपचुनाव में भाजपा का किशनगंज से एक प्रत्याशी उपचुनाव लड़ रहा है. इसके लिए भाजपा द्वारा उपचुनाव में प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गयी है. जदयू द्वारा विधानसभा की चार सीटों पर प्रत्याशी उतारा गया है. जदयू ने भी चार सीटों पर अपने प्रत्याशियों की जीत दर्ज कराने के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है.
राजद के भी विधानसभा में चार प्रत्याशी मैदान में है. इसके लिए राजद ने राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, रघुवंश प्रसाद सिंह, शरद यादव, रमई राम सहित 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. सीपीआइ का एक प्रत्याशी दरौंदा में चुनावी अखाड़े में है. इसके लिए सीपीआइ ने 22 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इधर विकासशील इंसान पार्टी का एक प्रत्याशी सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव नैया पार लगाने में जुटा है. इसके लिए विकासशील इंसान पार्टी द्वारा 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गयी है.
तेजस्वी का चुनावी कार्यक्रम जारी : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की चुनावी सभा तय हो गयी हैं.10 अक्तूबर को दरौंदा, 11 को दरौंदा के सहुली, 13 को सिमरी बख्तिारपुर, 14 को नाथनगर,15 को बेलहर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. गगन ने बताया कि 16, 17, 18 व 19 अक्तूबर को नेता प्रतिपक्ष राज्य में कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें