Advertisement
बिहटा में ऑनलाइन फॉर्म भरने को लेकर मारपीट
बिहटा : शुक्रवार को अहले सुबह थाना क्षेत्र स्थित सदिसोपुर बाजार स्थित एक कैफे में आनलाइन फॉर्म भरने को लेकर करीब 10 की संख्या में पहुंचे युवकों ने शुक्रवार को कैफे संचालक के साथ जमकर मारपीट व तोड़फोड़ की. इसके बाद वहां से दो कंप्यूटर भी ले भागे. इस मामले में कोचिंग संचालक सदिसोपुर निवासी […]
बिहटा : शुक्रवार को अहले सुबह थाना क्षेत्र स्थित सदिसोपुर बाजार स्थित एक कैफे में आनलाइन फॉर्म भरने को लेकर करीब 10 की संख्या में पहुंचे युवकों ने शुक्रवार को कैफे संचालक के साथ जमकर मारपीट व तोड़फोड़ की. इसके बाद वहां से दो कंप्यूटर भी ले भागे. इस मामले में कोचिंग संचालक सदिसोपुर निवासी स्वर्गीय रवींद्र चौधरी के पुत्र अजय कुमार ने नौबतपुर थाना के रामपुर गांव निवासी संदीप व संतोष कुमार सहित 10 अज्ञात युवकों के खिलाफ बिहटा थाने में लिखित शिकायत दी है. इसके बाद पुलिस ने जख्मी संचालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
इस बाबत कोचिंग संचालक अजय कुमार ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को वह अपने कोचिंग सेंटर में बच्चों को पढ़ा रहे थे.तभी 10 की संख्या में युवकों ने घुसकर बिना कारण मेरे साथ मारपीट कर तथा सेंटर में जमकर तोड़फोड़ की. इसके बाद बाज़ार में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. वे लोग तोड़फोड़ करने के बाद दो कंप्यूटर भी लेकर भाग निकले.
थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि कोचिंग संचालक की शिकायत पर पुलिस टीम को भेजकर जांच करायी गयी है.संचालक के द्वारा घटना का सही कारण नहीं बताया गया है.पूछताछ में कुछ लोगों का कहना था कि घटना एक दिन पूर्व शाम की है.कंप्यूटर ले जाने वाले युवकों के द्वारा फिर उसे वापस करने की बात भी सामने आ रही है.जांच कर पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement