Advertisement
पटना :नोटबंदी में 10 लाख से ज्यादा जमा करने वाले 150 को नोटिस
पटना : नोटबंदी की घोषणा के बाद जिन लोगों के बैंक एकाउंट में 10 लाख जमा हुए थे, उन लोगों के बारे में आयकर विभाग की जांच अब भी चल रही है. इस बार भी ऐसे 150 लोगों को नोटिस जारी किया गया है. इन लोगों से यह पूछा गया है कि इस रुपये का […]
पटना : नोटबंदी की घोषणा के बाद जिन लोगों के बैंक एकाउंट में 10 लाख जमा हुए थे, उन लोगों के बारे में आयकर विभाग की जांच अब भी चल रही है. इस बार भी ऐसे 150 लोगों को नोटिस जारी किया गया है. इन लोगों से यह पूछा गया है कि इस रुपये का सही स्रोत क्या है. जो लोग स्रोत बताने में असफल रहेंगे, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा. साथ ही उनके एकाउंट में जमा रुपये भी जब्त कर लिये जायेंगे. नोटबंदी लागू होने के बाद पिछले साल भी 10 लाख से ज्यादा रुपये बैंक खातों में जमा करने के मामले में सही हिसाब नहीं देने वाले 161 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और इनके खाते भी सील किये गये थे.
इसमें कई ऐसे मामले भी सामने आये हैं कि संबंधित बैंक खातेदार के नाम और पत्ते पर नोटिस भेजा गया, तो यह गलत पाया गया. नोटिस रिसीव नहीं हुआ है. ऐसे मामलों में इनके बैंक एकाउंट सीधे सील किये जा सकते हैं.
आयकर विभाग इन मामलों में नोटिस रिसीव नहीं होने वाले लोगों की वास्तविक पहचान उजागर करने में भी जुटा हुआ है. नोटबंदी के बाद ऑपरेशन क्लीन मनी के तहत शुरू किये गये इस अभियान के तहत बिहार-झारखंड में 18 हजार बैंक खाते ऐसे चिह्नित किये गये थे, जिनमें 10 लाख या इससे ज्यादा रुपये जमा किये गये थे.
ये रुपये नोटबंदी के बाद एक बार या कम अंतराल पर कई बार करके जमा किये गये थे. कई मामलों में रुपये एक खाते से दूसरे में विभिन्न माध्यमों से ट्रांसफर करके जमा किये गये थे. ऐसे सभी एकाउंट आयकर विभाग के रडार पर हैं और इनकी जांच लगातार चल रही है. जैसे-जैसे गड़बड़ी साबित होते जा रही है, कार्रवाई होने जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement