पटना : शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय-वाराणसी रेलखंड पर रेलवे लाइन का मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. चार किलोमीटर तक अप व डाउन लाइन पर कार्य किया जाना है. इसको लेकर रेलवे बोर्ड के निर्देश पर सुबह 10 से शाम 4:00 बजे तक यानी छह घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस दौरान रेलखंड पर ट्रेन परिचालन बाधित रहेगा. ट्रेन परिचालन बाधित होने दानापुर रेलमंडल की पांच ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है.
Advertisement
आज मेगा ब्लॉक की वजह से पांच ट्रेनें की गयीं रिशेड्यूल
पटना : शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय-वाराणसी रेलखंड पर रेलवे लाइन का मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. चार किलोमीटर तक अप व डाउन लाइन पर कार्य किया जाना है. इसको लेकर रेलवे बोर्ड के निर्देश पर सुबह 10 से शाम 4:00 बजे तक यानी छह घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस दौरान रेलखंड पर […]
इन ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल : पटना-वाराणसी मेमू, श्रमजीवी एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर-इंदौर एक्सप्रेस, पटना-कोटा एक्सप्रेस व दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को रिशेड्यूल किया गया है.
आज से पुनदाग स्टेशन पर पांच ट्रेनों का अस्थायी ठहराव : पटना : दक्षिण पूर्व रेल के पुनदाग स्टेशन पर धर्म सम्मलेन का आयोजन किया गया. धर्म सम्मेलन 24 यानी शुक्रवार से 27 मई तक है. इस दौरान रेलवे ने पांच ट्रेनों को पुनदाग स्टेशन पर दो मिनट का अस्थायी ठहराव सुनिश्चित किया है. इसमें गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस, पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, धनबाद-रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस, रांची-दुमका-रांचीएक्सप्रेस शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement