9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : बछवारा-मोहिउद्दीन नगर के बीच 75 किमी/घंटे की स्पीड से चलेंगी ट्रेनें, मिली मंजूरी

अब 3डी लैब की मदद से एम्स में सटीक प्लानिंग से होगी सर्जरी फुलवारीशरीफ : एम्स के एनाटोमी विभाग में पांच करोड़ की लागत से 3डी लैब को एम्स के निदेशक डाॅ प्रभात कुमार सिंह ने सोमवार को जनता के लिए समर्पित किया. निदेशक ने कहा कि इस मशीन के माध्यम से शरीर का कोई […]

अब 3डी लैब की मदद से एम्स में सटीक प्लानिंग से होगी सर्जरी
फुलवारीशरीफ : एम्स के एनाटोमी विभाग में पांच करोड़ की लागत से 3डी लैब को एम्स के निदेशक डाॅ प्रभात कुमार सिंह ने सोमवार को जनता के लिए समर्पित किया.
निदेशक ने कहा कि इस मशीन के माध्यम से शरीर का कोई अंग जिसका ऑपरेशन करना है सर्जन इस मशीन से ऑपरेशन से पहले का अभ्यास कर सकते हैं. इससे सर्जन को ऑपरेशन की पूरी जानकारी मिल जायेगी कि ऑपरेशन में किस अंग का कितना काटना होगा और किस एंगिल से ऑपरेशन किया जाये. उन्होंने बताया कि इस मशीन में यह खूबी है कि ऑपरेशन से पहले और बाद की विकृतियों का पता भी चल जायेगा. जेनरल सर्जरी , हार्ट, इएनटी, अॉर्थोपेडिक्स व न्यूरो सर्जरी का इस मशीन से लाभ मिल सकता है.
डाॅ सिंह ने कहा कि इस मशीन से दूसरा लाभ मेडिकल स्टुडेंट्स और रिसर्च करने वाले छात्रों को बहुत ही फायदा होगा. साथ ही चिकित्सक इस मशीन के माध्यम से किसी विषय पर अनुसंधान कर सकते हैं. किसी मरीज का सीटी स्कैन और एमआरआइ का सीडी बना कर इस मशीन से देख सकते हैं कि शरीर के किस अंग की क्या- क्या विकृतियां हैं और फिर उसकेमुताबिक ऑपरेशन की सटीक प्लानिंग कर पायेंगे.
3डी लैब का मतलब होता है इमेज को तीन तरफ से देख सकते हैं. सामान्य रूप से हम किसी भी इमेज की केवल लंबाई और चौड़ाई ही देख पाते हैं, लेकिन थ्री डी इमेज में हम उस इमेज की गहराई भी देख सकते हैं. खास बात यह है कि ऐसी इमेज देखने में बिल्कुल वास्तविक लगती है. इस मशीन के काम करने की शैली को विस्तार से बताया कि इस अत्याधुनिक मशीन में सबसे पहले ऑब्जेक्ट का वर्चुअल डिजाइन बना दिखता है.
यह डिजाइन 3डी प्रिंटर को पढ़ने के लिए ब्लूप्रिंट की तरह काम करता है. वर्चुअल डिजाइन कंप्यूटर-एडेड डिजाइन साॅफ्टवेयर का उपयोग करके किया जाता है. वर्चुअल मॉडल बनने के बाद इसे प्रिंटिंग के लिए तैयार किया जाता है. स्लाइसिंग नामक प्रक्रिया का उपयोग करके मॉडल को कई परतों में तोड़कर किया जाता है. यह बिहार का पहला 3डी लैब है.
मौके पर डीन डाॅ पीपी गुप्ता, डाॅ प्रेम कुमार, डाॅ संजीव कुमार, डाॅ वीणा सिंह, डाॅ अनिल कुमार, डाॅ संजय पांडये ,डाॅ शैलेश मुकल , डाॅ उपासना, डाॅ पूनम भदानी व डाॅ प्रणय कुमार समेत अन्य डाॅक्टर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें