23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : साइबर ठगी के लिए अपनाते हैं नये तरीके

पिटाई मामले में जांच को पहुंची पुलिस लटका मिला ताला पटना : राजाबाजार से उठाकर पुलिस कस्टडी में युवक राजवीर की पिटायी के मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है. लेकिन पुलिस के डर से युवक ने घर छोड़ दिया है. घर में ताला लगा हुआ है. मामले की जांच डीएसपी सचिवालय को दी […]

पिटाई मामले में जांच को पहुंची पुलिस लटका मिला ताला
पटना : राजाबाजार से उठाकर पुलिस कस्टडी में युवक राजवीर की पिटायी के मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है. लेकिन पुलिस के डर से युवक ने घर छोड़ दिया है. घर में ताला लगा हुआ है. मामले की जांच डीएसपी सचिवालय को दी गयी है. एसएसपी गरिमा मलिक ने गुरुवार को जब जांच के संबंध में डीएसपी से बात किया तो पता चला कि अब तक पुलिस बयान नहीं ले पायी है.क्योंकि पीड़ित पक्ष अब पुलिस के सामने नहीं आ रहा है. युवक भाड़े के मकान में रहता था, घटना के बाद वह किसी और जगह चला गया है.
सूत्रों कि मानें तो समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद युवक कानूनी लफड़े से बचने के लिए अपनी जगह को बदल दिया है. वह पुलिस के सामने नहीं आ रहा है. दरअसल पुलिस ने उसकी इस तरह से पिटायी की थी कि उसे गंभीर चोट आयी और वह पूरी तरह से दहशत में है.
यहां बता दें कि तीन दिन पहले महिला थाने की पुलिस उसे पकड़ने के लिए उसके घर गयी थी. इस दौरान पुलिस का कहना है कि राजवीर ने पुलिस के साथ अभद्रता किया था. पुलिस वाले का कॉलर पकड़ लिया था. इस पर उसे थाने लाया गया और उसकी जमकर पिटायी कर दी गयी. भाेर में उसे छोड़ा गया था.
यह मामला जब मीडिया में आया तो एसएसपी गरिमा मलिक ने मामले की जांच डीएसपी सचिवालय को दिया. लेकिन डीएसपी अभी तक पीड़ित युवक का बयान नहीं ले पाये हैं. इस संबंध में डीएसपी सचिवालय राजेश प्रभाकर ने कहा कि बहुत जल्द जांच रिपोर्ट एसएसपी गरिमा मलिक को सौंप दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें