Advertisement
फ्लाइट ग्राउंडेड व रद्द होने से परेशान रहे यात्री, हंगामा
पटना : एयर इंडिया की फ्लाइट AI409 के रविवार दोपहर ग्राउंडेड होने से फ्लाइट संख्या AI410 को रद्द करना पड़ा. क्योंकि, वही विमान फ्लाइट AI410 बनकर दिल्ली वापस जाती थी. दिल्ली जाने के लिए इस फ्लाइट का 118 यात्री एसएचए में इंतजार कर रहे थे. विमान की लैंडिंग की सूचना मिलने के बाद इनमें से […]
पटना : एयर इंडिया की फ्लाइट AI409 के रविवार दोपहर ग्राउंडेड होने से फ्लाइट संख्या AI410 को रद्द करना पड़ा. क्योंकि, वही विमान फ्लाइट AI410 बनकर दिल्ली वापस जाती थी. दिल्ली जाने के लिए इस फ्लाइट का 118 यात्री एसएचए में इंतजार कर रहे थे.
विमान की लैंडिंग की सूचना मिलने के बाद इनमें से कुछ यात्री उसमें सवार होने के लिए बस की ओर बढ़े भी, तभी एयरलाइन स्टाफ ने विमान में तकनीकी खराबी आने की बात बता कर उन्हें बोर्डिंग से रोक दिया. दो-तीन घंटे तक इंतजार के बाद भी जब फ्लाइट जाने की स्थिति में नहीं हुई, तो यात्री हंगामा करने लगे.
जिन लोगों को कनेक्टिंग फ्लाइट से खाड़ी या बाहर के किसी अन्य देश जाना था, वे अधिक परेशान दिखे. जरूरतमंद लोगों को एयर इंडिया प्रबंधन ने शाम चार बजे फ्लाइट AI408 से दिल्ली भेजा. कुछ यात्रियों को फ्लाइट AI416 से शाम सात बजे दिल्ली भेजा. 50 यात्रियों ने पांच-छह दिनों का रीशिडयूल लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement