पटना: होटल मौर्या के स्वीमिंग पूल में गिरने से वीडियोग्राफर दीपक कुमार झा (22 वर्ष) की मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार की देर रात हुई, लेकिन उस समय किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई.
सुबह में जब शव पानी में तैरने लगा, तो होटल के कर्मियों की नजर पड़ी और गांधी मैदान पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. उसके पिता चंद्रकांत झा ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उनका बेटा सीधे स्वीमिंग पूल में जाकर कैसे गिर गया? उन्होंने चार लोगों से पैसे का विवाद होने की जानकारी पुलिस को दी है. हालांकि, थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि पिता द्वारा दिये गये बयान के आधार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उन्होंने फिलहाल किसी की गिरफ्तारी से इंकार किया है. हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है. दीपक के पिता चंद्रकांत झा की कदमकुआं में फल की दुकान है.
वीडियो फुटेज में खुद गिरने की तसवीर
जिस स्वीमिंग पूल में दीपक गिरा, वहां सीसीटीवी कैमरा लगा था. उसके पिता द्वारा आरोप लगाये जाने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज को निकाला और जब जांच की, तो तसवीर से स्पष्ट था कि दीपक शादी के कार्यक्रम स्थल से बाथरूम में गया और फिर वहां से बाहर निकलने के बाद सीधे आगे बढ़ते हुए स्वीमिंग पूल में गिर गया. जिस वक्त घटना हुई है, उस समय वीडियो फुटेज में वहां एक भी आदमी मौजूद नहीं दिख रहा है. दीपक शादी समारोह की वीडियो रिकॉर्डिग करने के लिए गुरुवार की शाम 4.30 बजे घर से निकला था. शुक्रवार की सुबह साढ़े सात बजे उसके पिता को जानकारी मिली कि उनके बेटे का शव होटल के स्वीमिंग पूल में तैर रहा है.