Advertisement
दानापुर : डॉग स्क्वायड की मदद से पकड़ी 278 कार्टन शराब
दानापुर : दानापुर पुलिस ने पहली बार लीकर ट्रैकर डॉग स्क्वॉयड के सहयोग कचहरी घाट के उस पार परती में जमीन में गड्ढा खोदकर छिपा कर रखी गयी 278 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की. बताया जाता है कि चुनाव व होली पर्व को लेकर तस्करों द्वारा शराब की यह खेप छिपायी गयी थी. थानाध्यक्ष प्रदीप […]
दानापुर : दानापुर पुलिस ने पहली बार लीकर ट्रैकर डॉग स्क्वॉयड के सहयोग कचहरी घाट के उस पार परती में जमीन में गड्ढा खोदकर छिपा कर रखी गयी 278 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की. बताया जाता है कि चुनाव व होली पर्व को लेकर तस्करों द्वारा शराब की यह खेप छिपायी गयी थी. थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर शनिवार को लीकर ट्रैकर डॉग स्क्वायड के मैडी व माही के सहयोग से शराब की यह खेप बरामद की गयी. डॉग स्क्वायड के कुत्तों ने सूंघ कर पता लगा लिया की यहां पर शराब छिपा कर रखी गयी है.
इसके बाद वहां जमीन खोदने के बाद पता चला कि चार-पांच फुट नीचे अंग्रेजी शराब रखी हुई है. शराब तस्कर ने परती जमीन में गड्ढा खोदकर प्लास्टिक बिछाकर अंग्रेजी शराब का कार्टन रखा हुआ था. उस पर से प्लास्टिक और मिट्ठी व घास-झाड़ी रखे हुए था.
थानाध्यक्ष ने बताया कि लीकर ट्रैकर डॉग स्क्वायड मैडी व माही के ट्रेनर राहुल कुमार, गौरव कुमार व राजेश रंजन के सहयोग से 278 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. शराब हरियाणा निर्मित है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर इसी जगह से 45 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गयी थी और दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement