Advertisement
पटना : बसपा के 19 मार्च के पहले 40 सीटों पर तय होंगे उम्मीदवार
पटना : बिहार में बीएसपी 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. चुनाव के लिए सभी सीटों पर उम्मीदवारों का चयन 19 मार्च के पहले हो जायेगा. इसको लेकर सूची तैयार कर ली गयी है, लेकिन अंतिम मुहर राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के लगने पर ही सूची को सार्वजनिक किया जायेगा. इधर, […]
पटना : बिहार में बीएसपी 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. चुनाव के लिए सभी सीटों पर उम्मीदवारों का चयन 19 मार्च के पहले हो जायेगा. इसको लेकर सूची तैयार कर ली गयी है, लेकिन अंतिम मुहर राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के लगने पर ही सूची को सार्वजनिक किया जायेगा.
इधर, प्रदेश में बीएसपी के कार्यकर्ता लोकसभा की सभी सीटों पर विधानसभा स्तर पर बनी कमेटी के माध्यम से बूथ तक पहुंच रहे हैं. कमेटी में शामिल कार्यकर्ता बूथ स्तर पर प्रचार-प्रसार करने में जुट गये हैं. हर दिन प्रखंड को चिह्नित कर आमसभा भी शुरू कर दी गयी है. साथ ही लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा भी आयोजित की जा रही है. गांवों में कार्यकर्ता वोटरों को बसपा के प्रति जागरूक कर रहे हैं. मंगलवार को औरंगाबाद सहित तीन जिलों में आम सभा आयोजित की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement