पटना: मानसिक तनाव से जूझ रहे एक छात्र ने मंगलवार की शाम गांधी मैदान थाने के लालजी टोला में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. मृतक अरविंद कुमार (26) जहानाबाद के काको थाने के बरगरा गांव का रहनेवाला था. वह बीसीए पार्ट तीन का छात्र था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. उसके पिता किसान हैं.
पुलिस के मुताबिक अरविंद लालजी टोला स्थित हाइ स्कूल के समीप धर्मेद्र के लॉज में करीब डेढ़ साल से रह रहा था. उसी लॉज में उसका छोटा भाई फूदन भी रहता है. मंगलवार की शाम छह बजे फूदन बाहर गया था, इसी बीच अरविंद गले में गमछा बांध कर पंखे से झूल गया. फूदन जब बाहर से आया, तो अरविंद का कमरा खुलवाने की कोशिश की लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आयी. खिड़की से झांक कर देखा, तो पाया कि अरविंद पंखे से लटक रहा है.
यह दृश्य देखते ही वह दहाड़ मार कर रोने लगा. लॉज के अन्य छात्र जुट गये और कमरे के दरवाजे को तोड़ कर शव को फंदे से उतारा. गांधी मैदान थानाध्यक्ष राज बिंदु प्रसाद ने बताया कि अरविंद चार सालों से मानसिक तनाव में था. उसका इलाज भी चल रहा था. उसकी शादी हो गयी थी. पत्नी से भी झगड़ा हुआ था. एक बार वह परीक्षा में फेल कर गया था. इसी कारण उसने खुदकुशी कर ली. अरविंद के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.