पटना: जदयू के चारों बागी विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने लिखित रूप से जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है. पांच जुलाई को बागी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू,नीरज कुमार सिंह,राहुल शर्मा और रवींद्र राय लिखित रूप से अपना जवाब देंगे.
सुनवाई के बाद विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि चारों बागी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से अनुरोध किया कि फिलहाल विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. इसलिए जवाब देने के लिए 30 जुलाई के बाद कभी भी समय दिया जाये. इस मामले में लीगल एडवाइज ले सकेंगे. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने पांच जुलाई तक एक सप्ताह का समय दिया है.
पांच जुलाई को लिखित रूप से पहला जवाब देना है. इसके बाद जरूरत हुई तो सुनवाई के लिए आगे भी समय बढ़ाया जायेगा.
हमलोग एकजुट हैं : ज्ञानू ने बताया कि पांच जुलाई को वे अपने-अपने वकील के साथ आयेंगे और लिखित रूप से जवाब देंगे. बागी विधायकों की एकजुटता पर उन्होंने कहा कि हमलोग एकजुट हैं. हमारे साथियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है.
इधर, बागी विधायक नीरज कुमार सिंह ने कहा कि सुनवाई के लिए उन्हें कम समय दिया जा रहा है. उन लोगों के साथ पक्षपात हो रहा है.जदयू की दो महिला विधायक जिन्हें सदस्यता रद्द करने का नोटिस दिया गया, तो उन्हें एक सुनवाई के बाद 25 दिनों का समय दिया गया है,जबकि हमें सिर्फ एक सप्ताह का समय मिला. विधानसभा अध्यक्ष ने शुक्रवार को ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, राहुल शर्मा, नीरज कुमार सिंह और रवींद्र राय से बारी-बारी से उनका पक्ष सुना. अब पांच जुलाई को सुबह 11 बजे ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, 11.30 बजे राहुल शर्मा, दोपहर 12 बजे नीरज कुमार सिंह और 12.30 बजे रवींद्र राय अपना पक्ष रखेंगे.