Advertisement
पटना : ग्रामीण पर्यटन स्थल होंगे विकसित
पटना : पर्यटन के मामले में बिहार काफी महत्वपूर्ण केंद्र है. नालंदा, राजगीर, वैशाली, बोधगया, विक्रमशिला, शेरशाह सूरी का मकबरा देखने हर साल लाखों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों आते हैं. लेकिन, अभी कुछ और नया करने की जरूरत है. इसलिए ग्रामीण पर्यटन स्थल को विकसित करना मेरी प्राथमिकता होगी. ताकि, पर्यटकों को शहरी संस्कृति […]
पटना : पर्यटन के मामले में बिहार काफी महत्वपूर्ण केंद्र है. नालंदा, राजगीर, वैशाली, बोधगया, विक्रमशिला, शेरशाह सूरी का मकबरा देखने हर साल लाखों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों आते हैं. लेकिन, अभी कुछ और नया करने की जरूरत है.
इसलिए ग्रामीण पर्यटन स्थल को विकसित करना मेरी प्राथमिकता होगी. ताकि, पर्यटकों को शहरी संस्कृति से दूर कुछ अनोखापन महसूस कर सके. इसके लिए पर्यटकों को ग्रामीण संस्कृति, खानपान और रहन-सहन दिखाने का प्रयास होगा.
ये बातें पर्यटन विभाग के संयुक्त सचिव और बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के नये प्रबंध निदेशक आनंद शर्मा ने बुधवार को पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से कहीं. उन्होंने बताया कि फिलहाल बिहार में आने वाले पर्यटकों की संख्या के मामले में 5वें स्थान पर है, लेकिन इससे ऊपर उठने की कोशिश होगी.
ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व प्राकृतिक संपदाओं की कमी नहीं : आनंद शर्मा ने कहा कि सूबे में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व प्राकृतिक संपदाओं से लबरेज है. यहीं कारण है कि प्राचीन काल से ही विदेशी पर्यटकों को यहां आने के लिए प्रेरित करता अाया है.
बदले हुए वक्त के अनुसार पर्यटक अच्छा अनुभव लेकर जाएं, इसके लिए निगम की ओर से संचालित होटल, रेस्टोरेंट, पैकेज टूर का अच्छा अनुभव पर्यटक लेकर वतन लौटे. साथ ही उनका अनुभव लेकर कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पर्यटन स्थलों के बारे में प्रचार-प्रसार अहम है. इसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को जोड़ा जायेगा. दिव्यांगों को भ्रमण के लिए उचित संसाधन मुहैया कराया जायेगा.
पद ग्रहण करने के बाद की बैठक : प्रबंध निदेशक का पद भार ग्रहण करने के बाद पर्यटन निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों से साथ बैठक की. इसकाे लेकर अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने विभाग की फाइल लेकर भटकते रहेे. बैठक में मौजूद अधिकारी और कर्मचारी बिना ड्रेस के दिखे, जबकि निगम में कर्मचारियों और अधिकारियों को ड्रेस में रहना अनिवार्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement