पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के यूरोलॉजी विभाग में अब नियमित लेप्रोस्कोपी तकनीक से मरीजों का ऑपरेशन किया जायेगा. इस तकनीक से अब तक 20 से अधिक मरीजों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है.
लेप्रोस्कोपी तकनीक से नियमित ऑपरेशन करने का आदेश अस्पताल प्रशासन ने विभाग को जारी कर दिया है. ऐसे में मूत्र रोग से संबंधित मरीजों को काफी राहत मिलेगी. किडनी का कैंसर, किडनी में सूजन, प्रोस्टेट कैंसर और पेशाब की थैली का ऑपरेशन अब बिना चीरा लगाये नियमित तौर पर होने लगेगा.