9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने कहा, तेजस्वी को बंगले की क्या कमी, हाइकोर्ट का आया आदेश, तो पूर्व सीएम को बंगला देने के कानून में होगा बदलाव

डिप्टी सीएम ने खाली किया पोलो रोड स्थित अपना सरकारी बंगला पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि अगर हाइकोर्ट का कोई फैसला पूर्व सीएम के लिए आवंटित बंगला को रद्द करने से संबंधित आता है, तो सरकार इससे संबंधित कानून में अहम बदलाव करने को तैयार है. इसके लिए राज्य […]

डिप्टी सीएम ने खाली किया पोलो रोड स्थित अपना सरकारी बंगला
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि अगर हाइकोर्ट का कोई फैसला पूर्व सीएम के लिए आवंटित बंगला को रद्द करने से संबंधित आता है, तो सरकार इससे संबंधित कानून में अहम बदलाव करने को तैयार है. इसके लिए राज्य में बने कानून की अहम धाराओं को निरस्त करने की कवायद की जायेगी. बुधवार को डिप्टी सीएम ने 2, पोलो रोड स्थित सरकारी आवास को खाली कर दिया. तत्काल उन्होंने अपना अस्थायी ठिकाना 25-ए, हार्डिंग रोड में बनाया है.
इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि अब हाइकोर्ट के डबल बेंच का फैसला आने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को अपना वर्तमान सरकारी आवास खाली कर देना चाहिए. अगर वे अब भी आवास खाली नहीं करते हैं, तो भवन निर्माण विभाग उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है. उन्होंने कहा कि वे खरमास या किसी अशुभ तिथि जैसी बात को नहीं मानते हैं. मजाकिये लहजे में कहा कि उन्होंने तो अपनी शादी भी बिना किसी मुहूर्त के की थी, लेकिन 40 साल से अच्छी चल रही है. इसलिए वे जितनी जल्दी बंगला खाली कर दें, वे चले जायेंगे. किसी डेटलाइन की जरूरत नहीं है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बंगला खाली करते समय वे उसमें मौजूद किसी सामान को साथ नहीं ले जाये. राजद की यह संस्कृति रही है कि जाते समय सरकारी बंगला का सभी सामान साथ लेकर जाये. दो पोलो रोड बंगला को छोड़ते समय वे भी सभी सरकारी सामानों को जस का तस छोड़कर जा रहे हैं.
तेजस्वी यादव को बंगले की क्या कमी
नेता प्रतिपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि 52 संपत्ति के मालिक तेजस्वी यादव को बंगले की क्या कमी है. उनके पास तो पांच आलीशान घर के अलावा मां राबड़ी देवी के नाम पर मौजूद 42 फ्लैट और पिता के मकान भी हैं. तेजस्वी के पास जो पांच बंगले हैं, उसमें गोपालगंज में दो, पटना में प्रभुनाथ यादव का गिफ्ट दिया एक बंगला, टिस्को का एक गेस्ट हाउस और एबी स्पोर्ट का चार मंजिला मकान शामिल हैं.
फिर भी वे एक अदने से मकान के लिए लड़ रहे हैं. हालांकि, उनकी मंशा सरकारी आवास खाली करने की नहीं है, क्योंकि जब वे भवन निर्माण मंत्री थे, तो इसमें करोड़ों रुपये खर्च करके बनवाया था. उन्होंने कहा कि उनके साथ पूरी पार्टी बेशर्म की तरह खड़ी हो जाती है. आश्चर्य होता है कि डॉ रामचंद्र पूर्वे जैसे वरिष्ठ नेता भी उनके साथ हो जाते हैं. मकान को बिना किसी प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाते हुए तुरंत खाली करने का निवेदन उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से किया. इस मकान पर कोई नैतिक और संवैधानिक अधिकार नहीं है.
पटना : रेट्रोफिटिंग के बाद एक अणे मार्ग आवास में लौट आयेंगे मुख्यमंत्री
पटना : मुख्यमंत्री आवास एक, अणे मार्ग में एक सप्ताह में रेट्रोफिटिंग व मरम्मत का काम पूरा होने की संभावना है. आवास में रेट्रोफिटिंग का काम पूरा हो चुका है.
मरम्मत काम पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक, अणे मार्ग में शिफ्ट हो जायेंगे. फिलहाल मुख्यमंत्री सात, सर्कुलर रोड में अस्थायी रूप से रह रहे हैं. पिछले छह माह से मुख्यमंत्री आवास एक, अणे मार्ग में रेट्रोफिटिंग व फिनिशिंग का काम चल रहा था. आवास में क्षतिग्रस्त हिस्से को दुरुस्त करने का काम हुआ है. अब उसे फिनिशिंग टच दिया जा रहा है. जानकारों के अनुसार मुख्यमंत्री एक सप्ताह बाद एक, अणे मार्ग में शिफ्ट हो जायेंगे.
सात सर्कुलर रोड आवास मुख्य सचिव को आवंटित : मुख्य सचिव दीपक कुमार को सात सर्कुलर रोड आवास आवंटित हुआ है. भवन निर्माण विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अस्थायी रूप से सात सर्कुलर रोड में रहने तक फिलहाल दो, सर्कुलर रोड को मुख्य सचिव के कैंप कार्यालय के रूप में आवंटित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें