Advertisement
पटना : महापरिनिर्वाण दिवस पर याद किये गये आंबेडकर
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण पटना : राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को डॉ भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस राजकीय समारोह का आयोजन पटना हाईकोर्ट के पश्चिम स्थित परिसर में किया गया था. […]
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
पटना : राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को डॉ भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस राजकीय समारोह का आयोजन पटना हाईकोर्ट के पश्चिम स्थित परिसर में किया गया था.
समारोह में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, शिक्षा मंत्री कृष्णनन्दन प्रसाद वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये.
बाबा साहेब के विचार आज भी प्रासंगिक : प्रभाकर : समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बाबा साहेब की 62वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव श्रीभगवान प्रभाकर ने कहा कि बाबा साहेब के विचार आज भी प्रासंगिक हैं.
बाबा साहेब के दिये हक व अधिकार को छीना जा रहा है : राजभर
पटना. बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व बिहार प्रदेश प्रभारी राम अचल राजभर ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान बना कर सर्वसमाज को हक व अधिकार दिया. उस अधिकार को छीना जा रहा है.
वे डॉ भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दीं. सर्व समाज के हक व अधिकार की रक्षा के लिए मायावती को मजबूत करना होगा.
बाबा साहेब के दिये आरक्षण में हो रही है कटौती:
मांझी : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बाबा साहेब ने जो संविधान में आरक्षण का प्रावधान किया था, उसमें कटौती हो रही है.
संकल्प लेना होेगा कि इस संविधान को कभी मिटने नहीं देंगे. अपने सरकारी आवास पर आयोजित बाबा साहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने केवल सरकारी नौकरियों के लिए ही नहीं, आरक्षण तो सभी क्षेत्रों में देने की बात कही थी. आज निजी क्षेत्र में आरक्षण कहीं नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement