पटना : राजधानी पटना में नगर निगम की लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा हुआ है. एसके पुरी थाना क्षेत्र के राजेश रोड के पास एक 10 साल का बच्चा नाले में गिर गया. बच्चे की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. घटना शनिवार दोपहर की है. नाले में गिरे बच्चे का नाम दीपक कुमार है. जानकारी के मुताबिक वह अपने पिता को खाना पहुंचाने जा रहा था. तभी संप हाउस के पास एक गाय ने धक्का मार दिया, जिससे बच्चा नाले में जा गिरा. हादसे के ढाई घंटे बाद भी रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंची. मीडिया में खबर आने के बाद प्रशासन हरकत में आयी.
बच्चा नाले में जिस जगह गिरा है वहां पानी का बहाव तेज है. बच्चे के पानी के साथ बह जाने की संभावना जतायी जा रही है. जिस जगह मासूम नाले में गिरा है वो हिस्सा खुला है जबकि की उसके बाद बहाव की दिशा में नाला ऊपर से बंद है. स्थानीय लोगों की मदद से नाले के एक हिस्से को तोड़ा जा रहा है जहां बच्चे के फंसे होने की आशंका है. नगर निगम के कुछ मजदूरों को ऑक्सीजन के साथ नाले के मेन होल में उतारा गया है. बचाव अभियान में जेसीबी की भी मदद ली जा रही है.
मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गयी है. एसडीआरएफ ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है. हालांकि, सुरक्षा उपकरणों के अभाव में रेस्क्यू का काम धीमे तरीके से हो रहा है. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रो के बुरा हाल है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.