9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : गोशाला में जल रहे क्वायल से लगी आग फल, रुई गोदाम समेत 25 आशियाने जले

लाखों की क्षति, 18 दमकलों ने चार घंटे में बुझायी आग छोटे-छोटे व्यापारियों को हुआ है नुकसान पटना : गोशाला में जल रहे क्वायल से फैली आग ने जीपीओ के पास मौजूद करीब 25 आशियाने को जलाकर राख कर दिया. इसमें रुई के गाेदाम, फल गोदाम, सब्जी दुकानें शामिल हैं. आग इतनी भयावह थी कि […]

लाखों की क्षति, 18 दमकलों ने चार घंटे में बुझायी आग
छोटे-छोटे व्यापारियों को हुआ है नुकसान
पटना : गोशाला में जल रहे क्वायल से फैली आग ने जीपीओ के पास मौजूद करीब 25 आशियाने को जलाकर राख कर दिया. इसमें रुई के गाेदाम, फल गोदाम, सब्जी दुकानें शामिल हैं. आग इतनी भयावह थी कि बुझाने के लिए लोगों का शुरुआती प्रयास बेकार हो गया. रुई के गोदाम में आग पहुंचते ही आग के गोले आसमान छूने लगे. इस दौरान तत्काल पुलिस व फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गयी. जिस पर बारी-बारी से 18 दमकल भेजे गये.
बकरीबाजार से लेकर झोपड़पट्टी तक चारो तरफ से दमकल लगाये गये और चार घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. इस आगलगी में छोटे-छोटे व्यापारियों को क्षति पहुंची है. झोपड़पट्टी में रहने वाले लोग बिल्कुल सड़क पर आ गये हैं. उनके सारे सामान जलकर राख हो गये हैं. इस हादसे में करीब 20 लाख रुपये के सामानों की क्षति हुई है.
बर्तन, कपड़े, खाने के सामान जले
जिस गोशाला से आग फैली है, उसमें बांधी गयी एक गाय भी झुलस गयी है. वह आग की लपटों के बीच घिर गयी थी. गाय का इलाज कराया गया है. इसके अलावा मकानों में रखे रोजमर्रा के सामान जल गये हैं.
बर्तन, कपड़े, अनाज, खाने-पीने के अन्य सामान जल गये. घटना के दौरान पूरे मार्केट में अफरा-तफरी मच गयी. ट्रैफिक भी प्रभावित रहा. लोग दूसरे रास्ते जा रहे थे. वहीं कड़ी मेहनत के बाद इस सघन आबादी वाले इलाके में फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाया.
फीकी हुई दीपावली, दुकानें जलीं
जीपीओ के पास मौजूद मार्केट में आग लगने से व्यापारियों की इतनी क्षति हुई है कि उनकी दीपावली फीकी हो गयी है. दरअसल इस इलाके में छोटे व्यापारी अपना गोदाम बनाये हुए थे.
दिन भर ठेला-खोमचा पर सामान बेचने के बाद बचे हुए सामानों को यहां स्टोर करते थे. भोर में आग लगने के कारण ज्यादा नुकसान हुआ है क्यों कि उनका सारा सामान गोदाम में ही मौजूद था. वहीं आग लगी के दौरान झोपड़पट्टी में रहने वाले लोग सो रहे थे. अचानक अाग की लपटों को देखकर लोग उठे और अपनी जान बचायी. किसी के हताहता होने की खबर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें