पटना : पुलिस के सहायक अवर पुलिस निरीक्षक, अवर पुलिस निरीक्षक और पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारियों की एसोसिएशन (बिहार पुलिस एसोसिएशन) के चुनाव में नया मोड़ आ गया है. आईजी पटना ने बीएमपी पांच के समादेष्टा रंजीत कुमार मिश्रा को चुनाव के लिए मुख्य चुनाव पदाधिकारी नियुक्त कर दिया है.
आईजी ने स्पष्ट आदेश दिया है कि चुनाव बिहार पुलिस एसोसिएशन के संविधान के अनुरूप ही कराया जाये. चार अन्य आईपीएस भी चुनाव के लिये तैनात किये गये हैं. एसोसिएशन का चुनाव संविधान में निहित प्रावधानों के अनुरूप, विधि एवं सुरक्षा व्यवस्था के अनुरूप कराने के लिये डीजीपी ने 28 सितंबर को प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक पटना नैयर हसनैन खां को प्रतिनियुक्त किया था. बिहार पुलिस एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी का चुनाव चार अक्टूबर से तीन नवंबर तक निर्धारित है. डीजीपी के आदेश पर आईजी ने एसोसिएशन के दोनों पक्षों की बात सुनी थी.