9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : तीन माह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान 10 से पहले सीधे खाते में जायेगा

करीब 62.40 लाख पेंशनधारियों को उनकी पेंशन का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में किया जायेगा पटना : तीन महीने की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान 10 अक्तूबर 2018 से पहले कर दिया जायेगा. इसकी जोर-शोर से तैयारी समाज कल्याण विभाग कर रहा है. इसके तहत जुलाई से सितंबर महीने के लिए करीब 62.40 लाख […]

करीब 62.40 लाख पेंशनधारियों को उनकी पेंशन का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में किया जायेगा
पटना : तीन महीने की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान 10 अक्तूबर 2018 से पहले कर दिया जायेगा. इसकी जोर-शोर से तैयारी समाज कल्याण विभाग कर रहा है. इसके तहत जुलाई से सितंबर महीने के लिए करीब 62.40 लाख पेंशनधारियों को उनकी पेंशन का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में किया जायेगा. इस संबंध में पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी विभाग को दशहरा से पहले इन तीन महीनों की पेंशन का भुगतान उनके लाभुकों को करने का निर्देश दिया था.
समाज कल्याण विभाग के सूत्रों का कहना है कि प्रखंड स्तर पर नये आवेदनों पर विचार और पुराने आवेदनों की जांच का काम किया जा रहा है. पिछली बार विभिन्न कारणों से बैकों द्वारा करीब 70 हजार लाभार्थियों के खातों में पेंशन की राशि नहीं भेजी जा सकी थी. इस बारे में उपमुख्यमंत्री ने भी इस समस्या के त्वरित निराकरण का निर्देश दिया था. साथ ही प्रत्येक तीन महीने की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान उसके अगले महीने की 10 तारीख तक करने के लिए कहा था. विभाग इसकी तैयारी में जुटा है.
जून तक का हो चुका है भुगतान
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के करीब 62.40 लाख लाभार्थियों को पिछली बार अप्रैल, मई और जून 2018 तक भुगतान किया जा चुका है. वहीं, पहले से स्वीकृत 68.70 लाख पेंशनधारियों में से 3.17 लाख की मृत्यु हो चुकी है और 2.36 लाख व्यक्तियों को उनके पते पर उपलब्ध नहीं पाया गया.
किनको मिलती है पेंशन : बता दें कि राज्य के वृद्धों, विकलांगों और विधवाओं को चार सौ रुपये प्रति माह की दर से प्रत्येक तीन माह पर पेंशन की राशि का भुगतान किया जाता है. चालू वित्तीय वर्ष में इसके लिए 3949 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें