19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सभी बुनियादी विद्यालय होंगे रिवाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

कस्तूरबा बुनियादी स्कूल होगा नाम पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के सभी बुनियादी स्कूलों को रिवाइव करने की जरूरत है. इसका फैसला पहले ही लिया जा चुका है और इसे पूरा करने की कवायद शुरू हो गयी है. राज्य में जितने भी बुनियादी स्कूल बनाये जायेंगे, उसका नाम कस्तूरबा बुनियादी विद्यालय […]

कस्तूरबा बुनियादी स्कूल होगा नाम
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के सभी बुनियादी स्कूलों को रिवाइव करने की जरूरत है. इसका फैसला पहले ही लिया जा चुका है और इसे पूरा करने की कवायद शुरू हो गयी है.
राज्य में जितने भी बुनियादी स्कूल बनाये जायेंगे, उसका नाम कस्तूरबा बुनियादी विद्यालय ही होगा. सभी बुनियादी स्कूलों को मॉडल के रूप में तैयार करने की योजना है. इसमें किसी तरह की कोई फेर-बदल नहीं होगा. सीएम सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित संकल्प सभागार में विकास प्रबंधन संस्थान (डीएमआई) सोसाइटी की पांचवीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि भितिहरवा महत्वपूर्ण जगह है, जहां कस्तूरबा गांधी रुकी थीं. इस स्थान को खासतौर से विकसित करना है. डीएमआई को अभी बहुत कुछ करना है. उन्होंने कहा कि पंचायतों के सशक्तिकरण से संबंधित डीएमआई का तैयार किया हुआ जो भी मॉडल सामने आयेगा, उसे अन्य स्थानों पर भी लागू किया जायेगा. इस पर खासतौर से ध्यान देने की जरूरत है.
बैठक के दौरान सीएम ने भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि डीएमआई के कैंपस का काम जल्द ही शुरू किया जाये. स्ट्रक्चर का काम भले ही फेज वाइज हो, लेकिन मूलभूत जरूरतों को तत्काल मुहैया करायें. बाउंड्री वाल आकर्षक और अच्छे ढंग से बना हो, इसमें पैसे की कोई कमी नहीं होगी. छात्रावास का तत्काल कोई प्रबंध करने की जरूरत है. इस दौरान सोसाइटी के निदेशक हेमनाथ राव ने संस्थान के कार्यकलापों और प्रोग्रेस रिपोर्ट ऑफ डीएमआई से संबंधित विस्तृत जानकारी दी.
संस्थान की तरफ से कराये जा रहे सभी प्रमुख गतिविधियों के बारे में बताया. एक्शन रिसर्च प्रोजेक्ट, रिइमेजिंग बेसिक एजुकेशन के अंतर्गत पश्चिमी चंपारण के गौनाहा प्रखंड के भितिहरवा बुनियादी स्कूल को केंद्र मानकर 12 अन्य मध्य विद्यालयों तथा एक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को कलस्टर के रूप में विकसित करने का काम डीएमआई के स्तर से कराया जा रहा है.
इसके अलावा मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड के अंतर्गत अमरख पंचायत में ‘पंचायत के सशक्तिकरण के माध्यम से सहभागितायुक्त प्रशासन’ के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट पर भी डीएमआई की तरफ से काम किया जा रहा है. भितिहरवा बुनियादी विद्यालय को मॉडल बनाने और सहभागी शासन के साथ पंचायतों का सशक्तिकरण इन दोनों पक्षों में भी डीएमआई के स्तर से मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुतीकरण किया गया.
इस बैठक में मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नेंस के चेयरमैन अनूप मुखर्जी, वित्त प्रधान सचिव सुजाता चतुर्वेदी, पंचायती राज प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, नगर विकास के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव मनीष कुमार वर्मा, पशु एवं मत्स्य संसाधन सचिव एन विजयलक्ष्मी, ग्रामीण विकास सचिव अरविंद कुमार चौधरी, बाला मुरुगन डी, मनोज कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
नीतीश आज करेंगे डायल 100 को रिलांच
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे डायल 100 सेवाओं को मुख्यमंत्री सचिवालय से रिलांच करेंगे. अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने और वारदात के बाद पुलिस 20 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचे इसके लिए पटना कंट्रोल रूम में ही ‘100 नंबर’ को सेंट्रलाइज बनाया गया है.
इस योजना के लिए कुछ दिन पहले ही 1.6 करोड़ रुपये जारी किये गये थे. सेंट्रल कॉल सेंटर पटना में बनाया गया है. एक-दो माह के अंदर इस कॉल सेंटर को और आधुनिक तकनीक से लैस किया जायेगा. फिलहाल पूरे बिहार में जिला स्तर पर ‘डॉयल-100’ का कॉल सेंटर काम कर रहा है. इसको एक छत के नीचे लाया गया है. पटना के गांधी मैदान के पास स्थित ‘डॉयल-100’ में ही पूरे प्रदेश से अब कॉल आयेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें