Advertisement
बादलों ने झूम कर दी सावन को विदाई, मिली राहत
पटना : सावन के अंतिम दिन रविवार को दिन भर की गर्मी के बाद शाम को शहर के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. शाम को लगभग साढ़े पांच बजे के बाद आधे घंटे की तेज बारिश बाद कई बार रुक-रुक कर बारिश होती रही. बारिश के बाद मौसम में बदलाव आया. लोगों को दिन […]
पटना : सावन के अंतिम दिन रविवार को दिन भर की गर्मी के बाद शाम को शहर के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. शाम को लगभग साढ़े पांच बजे के बाद आधे घंटे की तेज बारिश बाद कई बार रुक-रुक कर बारिश होती रही. बारिश के बाद मौसम में बदलाव आया. लोगों को दिन भर की तेज गर्मी से राहत मिली. मौसम केंद्र की मानें, तो इस दौरान लगभग दस एमएम से अधिक पानी गिरा है. वहीं साढ़े पांच बजे से पहले बीते 24 घंटे में तीन एमएम पानी रिकॉर्ड किया गया था.
रविवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम में बदलाव जारी रहेगा. अभी फिलहाल मॉनसून के तेज होने की संभावना नहीं है. लगातार बारिश का मौसम नहीं बना है, लेकिन अभी अगले 24 घंटे में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जारी है. लोकल साइक्लोनिक सिस्टम के कारण अचानक बारिश होने के आसार बने है. इस कारण मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.
जिले में अब भी 27 फीसदी कम हुई है बारिश
जिले में लगातार रुक-रुक कर बारिश के बाद भी मौसम का आंकड़ा पूरा नहीं हो रहा है. रविवार की बारिश के बाद भी पूरे सीजन के दौरान हुई बारिश में 27 फीसदी की कमी रही. अभी तक जिले में 508.6 एमएम बारिश हुई है, जबकि अब तक का औसत आंकड़ा का 694.2 एमएम का है. वहीं राज्य में बारिश के आंकड़े में कमी आयी है. पूरे राज्य में अब तक 19 फीसदी कम बारिश हुई है. आंकड़ों की माने तो अब तक 765.2 एमएम के मुकाबले 620 एमएम बारिश का है.
मघा नक्षत्र की बारिश से फसलों को मिला नवजीवन
मोकामा : मघा नक्षत्र की बारिश से धान की फसलों को नवजीवन मिल गया. पिछले दो दिनों में तकरीबन 25 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. वहीं, लगातार बारिश की संभावना भी बनी हुई है. इसको लेकर किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आयी है. इससे पहले तकरीबन 15 दिनों से किसान बारिश की उम्मीद में आसमान की ओर टकटकी लगाये हुए थे. पानी के अभाव में सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसलें दम तोड़ने लगी थीं.
नदी व नहरों का पानी सूख जाने से किसानों के माथे पर बल पड़ा था. घोसवरी प्रखंड के लक्ष्मीपुर निवासी पल्लू प्रसाद ने बताया कि पटवन के लिए लगा ट्रांसफॉर्मर कई दिनों से जला हुआ है. डीजल से पटवन में किसान असमर्थ हो रहे हैं. मोकामा प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने जानकारी दी कि मघा नक्षत्र निकलने पर है. वहीं, पूर्वसा नक्षत्र में भी पर्याप्त वर्षा का पूर्वानुमान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement