Advertisement
पटना : गांधीजी के चरणों में बैठ बेटियों के लिए उपवास करेंगे तेजस्वी
पटना : समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के इस्तीफे के बाद विपक्ष के पास सियासत तेज करने को कई मुद्दे हाथ लग गये हैं. इन मुद्दों से कुछ और मंत्रियों को निशाने पर लेने की तैयारी है. विधान सभा में नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गये हैं. […]
पटना : समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के इस्तीफे के बाद विपक्ष के पास सियासत तेज करने को कई मुद्दे हाथ लग गये हैं. इन मुद्दों से कुछ और मंत्रियों को निशाने पर लेने की तैयारी है. विधान सभा में नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गये हैं.
तेजस्वी ने एक दिन के उपवास की योजना तैयार की है. उपवास भी ऐतिहासिक गांधी मैदान में करने की है. बापू के चरणों के पास बैठ कर बिहार की बेटियों के लिए इंसाफ मांगेंगे. इसके लिए 25 अगस्त को गांधी मैदान की मांग की है. तेजस्वी प्रेशर पॉलिटिक्स के जरिये सरकार को झुकाने की कोशिश कर रहे हैं.
इसके लिए मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के बाद बिहिया की घटना विपक्ष के लिए एक मजबूत ‘हथियार’ साबित हो सकती है. सोमवार को उन्होंने मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में इलाज करा रहे पिता लालू प्रसाद का हालचाल लिया. संभव है कि लालू प्रसाद ने तेजस्वी को हालचाल जानने के दौरान कोई सूत्र दिया हो. हालांकि उपवास के लिए गांधी मैदान उपलब्ध हो पायेगा कि नहीं, इस पर संशय है.
सीएम को दी सलाह
पटना : भोजपुर जिले के बिहिया की घटना को लेकर तेजस्वी प्रसाद यादव ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री को राजभवन जाने की सलाह दी है. ट्वीट किया है कि नीतीश जी के राज में आरा में एक महिला को निर्वस्त्र कर दौड़ा-दौड़ा कर मॉब लिचिंग की कोशिश की गयी. इस घिनौनी घटना को देख व सुन कर रूह कांप गयी. नैतिक बाबू अगर शर्म और संवेदना बची है तो अंतरात्मा जगा राजभवन पहुंचें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement