Advertisement
फुलवारीशरीफ : पेट्रोल पंप मैनेजर को 50 हजार का चूना लगाया
फुलवारीशरीफ : जानीपुर थाने के फरीदपुर के निकट स्थित पेट्रोल पंप मैनेजर संजय यादव को तीन शातिरों ने 50 हजार रुपये का चूना लगा दिया. घटना उस समय हुई जब शनिवार की दोपहर मैनेजर संजय यादव फरीदपुर के यूनियन बैंक शाखा में पचास हजार रुपये जमा करने गये थे. पहले से बैंक में मौजूद तीन […]
फुलवारीशरीफ : जानीपुर थाने के फरीदपुर के निकट स्थित पेट्रोल पंप मैनेजर संजय यादव को तीन शातिरों ने 50 हजार रुपये का चूना लगा दिया. घटना उस समय हुई जब शनिवार की दोपहर मैनेजर संजय यादव फरीदपुर के यूनियन बैंक शाखा में पचास हजार रुपये जमा करने गये थे.
पहले से बैंक में मौजूद तीन शातिर युवकों ने मैनेजर संजय को झांसा देकर खुदरा मांगा. इस दौरान शातिरों ने मैनेजर के पास पचास हजार रुपये का बंडल ले लिया और दो- दो हजार रुपये के बंडल थमा कर चंपत हो गये. पंप मैनेजर ने काउंटर पर रुपये जमा करने पहुंचे तो पंप मैनेजर के होश उड़ गये. नोटों की गड्डी में दो हजार के मात्र तीन ही नोट थे. गड्डी के बीच सौ -सौ रुपये नोट रखे थे. पीड़ित मैनेजर ने तुरंत स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. थानेदार मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक कैद हैं, उसकी पहचान की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement