पटना के शेल्टर होम की दो युवतियों की PMCH में मौत, पुलिस व समाज कल्याण विभाग की टीम पहुंची शेल्टर होम

पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड के बीच बड़ी खबर पटना के एक शेल्टर होम से आ रही है. जहां, शेल्टर होम की दो युवतियों की मौत हो गयी है. जानकारी के मुताबिक दोनों की मौत पटना के पीएमसीएच में हुई है. घटना पटना के आसरा शेल्टर होम की है. दोनों मृतक युवतियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2018 12:37 PM

पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड के बीच बड़ी खबर पटना के एक शेल्टर होम से आ रही है. जहां, शेल्टर होम की दो युवतियों की मौत हो गयी है. जानकारी के मुताबिक दोनों की मौत पटना के पीएमसीएच में हुई है. घटना पटना के आसरा शेल्टर होम की है. दोनों मृतक युवतियों की मौत शनिवार की शाम को ही हुई थी. लेकिन, इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गयी थी. इसके बाद कल हीदोनों का पोस्टमार्टम भी कराया गया. मृतकों की उम्र 40 साल और 17 साल बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी आज जांच में जुट गये हैं. वहीं, समाज कल्याण विभाग की टीम भी शेल्टर होम पहुंच गयी है.

घटना के बाद आसरा शेल्टर होम फिर से विवादों में आ गया है. जिस शेल्टर होम में ये घटना हुई है वो पटना के राजीव नगर के नेपाली नगर में है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. विदित हो कि राजीव नगर के आसरा सुधार गृह से शुक्रवार की सुबह कुछ लड़कियों ने भागने की कोशिश की थी. चार लड़कियां ग्रिल काट कर भागने की कोशिश कर रही थी. लेकिन, इस बात की जानकारी सुधार गृह के लोगों को चल गयी और लड़कियों को पकड़ लिया गया था. इस बात की जानकारी पुलिस तक पहुंची थी जिसके बाद राजीव नगर थाना की पुलिस ने तमाम पहलुओं पर जांच शुरू की थी. पुलिस ने इस मामले में आसरा सुधार गृह के संचालक चेतन से भी पूछताछ की थी.