बेऊर जेल में कैदी आज करेंगे 12 घंटे का उपवास

बेऊर जेल में मानवाधिकार के हनन होने का आरोप लगाते हुए बंदी बुधवार को 12 घंटे के उपवास पर रहेंगे.

By KUMAR PRABHAT | December 10, 2025 1:01 AM

पटना.

बेऊर जेल में मानवाधिकार के हनन होने का आरोप लगाते हुए बंदी बुधवार को 12 घंटे के उपवास पर रहेंगे. उपवास की जानकारी बंदियों ने पत्र के माध्यम से बेऊर जेल के अधीक्षक नीरज झा को दी है. साथ ही मानवाधिकार दिवस मनाने की अनुमति मांगी है. उन्होंने जेल अधीक्षक से बंदियों को जेल मैनुअल के अनुसार नाश्ता-भोजन देने, तेल, साबुन, ब्रश आदि उपलब्ध कराने की मांग की है. साथ ही बंदियों के समुचित इलाज की व्यवस्था कारा अस्पताल में करने का आग्रह किया गया है. इधर, अपनी मांग के संबंध में बंदियों ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री, हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और बिहार मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को जानकारी देते हुए पूरा करने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है