बिक्रम डायट में योग ट्रेनिंग के दौरान शिक्षक की मौत

बिक्रम में मंगलवार को अहले सुबह आवासीय प्रशिक्षण के क्रम में योग सत्र में शामिल एक प्रशिक्षु शिक्षक की मौत हो गयी.

By KUMAR PRABHAT | December 10, 2025 12:50 AM

बिक्रम.

जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डायट) बिक्रम में मंगलवार को अहले सुबह आवासीय प्रशिक्षण के क्रम में योग सत्र में शामिल एक प्रशिक्षु शिक्षक की मौत हो गयी. मृत शिक्षक अंबुज कुमार सिंह मध्य विद्यालय, खरमा, दुल्हिनबाजार में पदस्थापित थे. वह पालीगंज के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के बलीपुर, चिकसी गांव के स्व रामभवन सिंह के पुत्र थे. शिक्षक की मौत के बाद प्रशिक्षुओं ने आक्रोश जताया और यहां की व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं. वहीं डायट के प्राचार्य डॉ नवल ठाकुर ने इस घटना को हादसा बताते हुए दुख व्यक्त किया है. डायट में पटना जिला के विभिन्न प्रखंडों के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों का आठ से 12 दिसंबर तक प्रशिक्षण चल रहा है. प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह छह बजे पीटी शिक्षक राजीव कुमार द्वारा प्रशिक्षुओं को योगा करा रहे थे. इसी दौरान एक प्रशिक्षु शिक्षक अंबुज कुमार गिर गये.

एंबुलेंस नहीं आयी, निजी वाहन से ले गये पीएचसी

प्रशिक्षुओं ने बताया कि शिक्षक के गिरते ही लोगों ने एंबुलेंस बुलाया व प्राचार्य को सूचना दी गयी. लेकिन, आधा घंटा तक एंबुलेंस के नहीं आने पर लोग निजी वाहन से उन्हें बिक्रम पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से एम्स रेफर कर दिया. एम्स में पहुंचने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत बताया.पालीगंज एडीओ गरिमा लोहिया ने डायट में पहुंच कर पूछताछ की. उन्होंने बताया कि शिक्षक की मौत महज एक हादसा है. वह पहले से भी दवा लेते रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम करा कर परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है