डॉक्टर के चालक ने एसआइ की पकड़ी थी कॉलर, फिर हुई मारपीट
डाॅक्टर व ट्रैफिक एसआइ के साथ हाथापाई घटना की जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी.
पटना.
जेपी गंगा पथ गाेलंबर के पास एनएमसीएच के डाॅक्टर बीएन चतुर्वेदी और ट्रैफिक एसआइ उपेंद्र साह के साथ हाथापाई व मारपीट घटना की जांच रिपोर्ट मंगलवार को एसडीपीओ टू मोहिबुल्लाह खान ने एसएसपी कार्तिकेय शर्मा को सौंप दी है. जांच रिपाेर्ट में यह बात बतायी गयी है कि डॉक्टर के चालक राजकुमार ने एसआइ की कॉलर पकड़ ली थी. इसके बाद ही बात बढ़ी और मारपीट व हाथापाई की घटना हुई. मारपीट में चालक जख्मी हो गये. साथ ही डाॅक्टर बीएन चतुर्वेदी के साथ एसआइ की धक्का-मुक्की हुई थी. इधर, जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद एसएसपी ने एसआइ को संयम के साथ ड्यूटी करने की चेतावनी दी. साथ ही दोनों पक्षों की ओर से दर्ज केस का सुपरविजन दीघा इंस्पेक्टर करेंगे. विदित हो कि डॉक्टर बीएन चतुर्वेदी चालक राजकुमार के साथ सोनपुर की ओर से पटना आ रहे थे. इसी दौरान ही हाथापायी और मारपीट की घटना एसआइ के साथ हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
