Bihar Ka Mausam: बिहार में ‘हड्डी कंपा देने वाली’ पछुआ हवाओं का कहर, 8 डिग्री तक पहुंचा पारा, IMD ने जारी किया अलर्ट

Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है. कई जिलों में सुबह-सुबह घना कोहरा छाया है और पारा तेजी से नीचे गिर रहा है. पछुआ हवा के चलते ठिठुरन बढ़ गई है, जबकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और कड़ाके की ठंड की चेतावनी दी है.

By Abhinandan Pandey | December 10, 2025 7:34 AM

Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. बुधवार की सुबह राज्य के पटना, गोपालगंज, बेतिया, बगहा, किशनगंज, बेगूसराय समेत 10 से अधिक जिलों में घने कोहरे की चादर बिछी रही. विजीबीलीटि कम होने के कारण लोगों को सुबह-सुबह काम पर निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रह है. ठिठुरन के बीच ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव जलाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश करते दिखे.

भागलपुर और औरंगाबाद में 8 डिग्री तक पहुंचा पारा

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, ठंड का यह दौर अभी 3 से 4 दिनों तक जारी रहेगा. कोहरा भी इसी अवधि में अपने चरम पर रहेगा. भागलपुर के सबौर और औरंगाबाद में न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जो इस सीजन का सबसे कम पारा माना जा रहा है. सबौर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि मधेपुरा, खगड़िया, नालंदा, पटना समेत कई जिलों में पिछले 24 घंटे घना कोहरा पसरा रहा.

Bihar ka mausam: बिहार में ‘हड्डी कंपा देने वाली’ पछुआ हवाओं का कहर, 8 डिग्री तक पहुंचा पारा, imd ने जारी किया अलर्ट 2

पछुआ हवा के कारण बढ़ रही ठंड

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पछुआ हवा के कारण ठंड तेजी से बढ़ी है. हवा की दिशा बदलने और नमी के कारण सुबह घना कोहरा बन रहा है. खासकर पूर्वी और उत्तर बिहार के जिलों में मौसम अधिक कठोर महसूस किया जा रहा है. यहां सुबह और देर रात तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे जा रहा है.

पटना में कैसा रहेगा मौसम?

राजधानी पटना में अगले कुछ दिनों तक मौसम फिलहाल सामान्य रहने की संभावना है. 13 दिसंबर तक यहां न्यूनतम तापमान 13 से 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. बुधवार की सुबह पटना में कोहरे के साथ दिन की शुरुआत हुई, लेकिन थोड़ी देर बाद धूप निकलने से ठंड कुछ कम महसूस हुई. शाम ढलते ही ठंडी हवाओं ने फिर से दस्तक दे दी, जिससे रात में ठिठुरन बढ़ गई.

मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि 19 दिसंबर के बाद ठंड का असर और तीखा हो सकता है. उत्तरी हवाओं की तीव्रता बढ़ने पर पारा और ज्यादा गिर सकता है और राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ने की पूरी संभावना है.

Also Read: पटना से दिल्ली सिर्फ 8 घंटे में, लग्जरी होटल जैसा आराम, 160 km/h पर भी नहीं छलकेगी चाय, जानें कब शुरू होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन