भाई-बहन के मौत मामले में यूडी केस दर्ज

पटना जंक्शन के पास भाई-बहन दिनेश राय व गोल्डी के जहर खाने से हुए मौत मामले में जीआरपी में यूडी केस दर्ज किया है.

By KUMAR PRABHAT | December 10, 2025 12:58 AM

पटना.

पटना जंक्शन के पास भाई-बहन दिनेश राय व गोल्डी के जहर खाने से हुए मौत मामले में जीआरपी में यूडी केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हालांकि घटना के कारणों तक पुलिस नहीं पहुंच पायी है. ये दोनों मूल रूप से गोपालगंज के बनकटा गांव के रहने वाले थे और अपने पिता अवधेश राय के साथ 20 साल से नहीं रह रहे थे. मंगलवार को पुलिस ने दोनों के शव को उसके पिता अवधेश राय के हवाले कर दिया. इसके बाद पिता व अन्य परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार गुलबी घाट पर कर दिया. उसके पिता से रेल एसपी इनामुल हक ने खुद पूछताछ की. लेकिन वे कुछ नहीं बता पाये.जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर जांच की जा रही है. नशीला पदार्थ खाने से उन दोनों की मौत हुई है. सीसीटीवी कैमरे में भी नशीला पदार्थ खाते हुए दोनों दिख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है