पटना : पटना नगर निगम के अपर नगर आयुक्त उदय कृष्ण का शव जब पत्रकार नगर के विद्यापुरी मकान संख्या पी /10 में स्थित शांति निवास आवास पहुंचा तो मातम छा गया. सब लोग सन्न रह गये. उनकी बेटी सृष्टि कृष्ण को आज पुणे की एक कंपनी में ज्वाइनिंग करनी थी. जानकारी के मुताबिक उदय मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे किसी वकील से मिल कर आने की बात कह कर घर से निकले थे. नियति को कुछ और ही मंजूर था,
सुबह उनकी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली. इस घटना के बाद पत्नी दिव्या सिन्हा कई बार बेसुध हुईं. रो-रो कर उनकी आंखें पथरा-सी गयीं. उनके बड़े बेटे समग्र कृष्ण उर्फ रौनक को मौत की जानकारी दी गयी. वे बेंगलुरु में इंजीनियर हैं. सूचना मिलने के बाद वे हवाई मार्ग से अपराह्न करीब तीन बजे पटना पहुंचे. उनके घर शांति निवास में मातम पसरा हुआ था.
डिप्रेशन में थे उदय कृष्ण
उदय कृष्ण इन दिनों काफी परेशान थे. उनका डिप्रेशन का इलाज चल रहा था. तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वे सोमवार को ड्यूटी पर नहीं गये थे. हालांकि मंगलवार को वे ड्यूटी पर गये. वहां से साढ़े सात बजे अपने घर वापस लौटे. कुछ देर वे घर में रहे. बाद में अपने पर्स से पैसे लेकर अपनी पत्नी को किसी व्यक्ति से मिलने की जानकारी देकर निकल गये. उनके घर से निकलने के कुछ देर बात पत्नी ने फोन पर बात करने की कोशिश की, तो वह स्विच ऑफ मिला.
इसके बाद पत्नी की चिंता बढ़ गयी. पत्नी ने उदय कृष्ण के छोटे भाई व एसके पुरी निवासी अभय कृष्ण को जानकारी दी.अभय कृष्ण व उनके मित्र उपेंद्र सिंह घर पर पहुंचे. उनकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन जब वे नहीं मिले तो अंत में साढ़े बारह बजे रात में पत्रकार नगर थाने में गुमशुदगी का सनहा दर्ज करा दिया. इसके बाद वे लोग गाड़ी से निकले और पटना में कई जगहों पर छानबीन की. लेकिन वे नहीं मिले.
डिप्रेशन के कारण कई विभागों की वापस ले ली गयी थी जिम्मेदारी : पटना नगर निगम के अधिकारियों को भी उनके डिप्रेशन में रहने की जानकारी थी. इसलिए उनसे कई विभाग ले लिये गये थे, ताकि उनके पास काम का ज्यादा बोझ न हो. जिस कारण कार्यालय में उदय कृष्ण को ज्यादा काम नहीं था.
हमको जेल भेजवा देगा, तनाव में रह रहे थे : पटना सिटी. भाई अभय कृष्ण ने रोते हुए बताया कि भैया (उदय कृष्ण ) अक्सर कहते थे कि ‘झूठा केस करके जेल भेजवा देगा, हमको फंसा देगा’. वे तनाव में रह कर ऐसा बोला करते थे. अभय ने बताया कि भैया ने कभी नहीं बताया कि वे कौन लोग हैं, जो उन्हें जेल पहुंचा देंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (बासा) ने पटना नगर निगम के अपर नगर आयुक्त उदय कृष्ण की मौत मामले में पत्र लिखा है. इस पत्र में पदाधिकारी की मौत को संदिग्ध बताते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच
कराने की मांग की गयी है.
शव देख भावुक हो गयीं मेयर : नगर निगम के मेयर सीता साहू को सुबह आठ बजे फोन पर सूचना मिली कि अपर नगर आयुक्त उदय कृष्ण की शव अगमकुआं स्थित रेलवे लाइन पर मिली है. इस सूचना के बाद तत्काल मेयर गुलजारबाग स्टेशन पहुंची. शव देख भावुक होकर रोने लगीं, तो अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी व उप नगर आयुक्त विशाल आनंद ने मेयर को संभालते हुए बेंच पर बैठाया.