Advertisement
बिहटा : जंगली सूअर ने मचाया उत्पात, डेढ़ दर्जन जख्मी
बिहटा : स्थानीय थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव में मंगलवार को सुबह जंगली सूअर ने हमला कर डेढ़ दर्जन ग्रामीणों को काट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया. सभी घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने […]
बिहटा : स्थानीय थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव में मंगलवार को सुबह जंगली सूअर ने हमला कर डेढ़ दर्जन ग्रामीणों को काट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
घटना की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया. सभी घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कोरहर निवासी विशाल सिंह की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया.
शेष अन्य घायलों में बिहटा के मूसेपुर निवासी महेश राय पिता मथुरा राय, गौनौरी चौधरी पिता बैजनाथ चौधरी, नीतीश कुमार पिता उपेंद्र राय, टुन्न कुमार पिता विजय राय, धरीक्षण कुमार पिता चंदेश्वर वर्मा, मुकेश कुमार पिता केशव यादव, विनोद राम पिता स्व राम धनी राम, उर्मिला देवी पति उमेश राम, मुन्ना वर्मा पिता राजेश्वर महतो, जितेंद्र सिंह पिता रामजन्म सिंह, बिंदु देवी पति कृष्णा ठाकुर , रामी ठाकुर पिता बच्चु ठाकुर आदि की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
इनका उपचार अभी स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के समीप स्थित हवाई अड्डा है, जिसके भीतर कैंपस के जंगल में जंगली सूअर का अड्डा रहता है. एक जंगली सूअर हवाई अड्डा से निकल कर कोरहर के खेत में छुप गया था. मंगलवार की सुबह गांव के मनजी सिंह व अन्य लोग जब खेती के सिलसिले में उधर गये तभी अचानक खेत से निकल कर जंगली सूअर ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया.
उसने वहां मौजूद लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों को खदेड़-खदेड़ कर काटा. बाद में बड़ी संख्या में गांव से ग्रामीण वहां पहुंचे और जंगली सूअर को खदेड़ा, तो उसने मूसेपुर में पहुंच करीब एक दर्जन लोगों को काट लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे घेर कर मार डाला. इस संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि जानवर को जिंदा छोड़ने पर वह फिर लोगों पर हमले कर सकता था. इसी वजह से उसे मार डाला गया.
बताते चलें कि पिछले साल भी जंगली सूअर ने आतंक मचा कर खेत में जानवर के लिए चारा काट रहे 40 वर्षीय किसान विजय राय पर हमला उसे मार डाला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement