8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-जयनगर इंटरसिटी में लूटपाट

मोकामा : पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में हथियारबंद लुटेरों ने यात्रियों से लूटपाट की. वहीं, भागने के दौरान ग्रामीणों पर चार-पांच राउंड फायरिंग भी की. यह घटना गुरुवार की सुबह राजेंद्र सेतु के पास हथिदह थाना क्षेत्र में हुई. लुटेरों ने महेंद्रपुर के ग्रामीण सुजीत कुमार की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी. काफी देर बाद घेराबंदी […]

मोकामा : पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में हथियारबंद लुटेरों ने यात्रियों से लूटपाट की. वहीं, भागने के दौरान ग्रामीणों पर चार-पांच राउंड फायरिंग भी की. यह घटना गुरुवार की सुबह राजेंद्र सेतु के पास हथिदह थाना क्षेत्र में हुई. लुटेरों ने महेंद्रपुर के ग्रामीण सुजीत कुमार की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी. काफी देर बाद घेराबंदी कर चार लुटेरों को पकड़ाया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक हथिदह लिंक स्टेशन के पास पांच लुटेरे ट्रेन में सवार हो गये. वहीं, लूटपाट को अंजाम देकर बीच सेतु पर चलती ट्रेन से उतर गये. इधर, लुटेरों के पांच अन्य सहयोगी सेतु के नीचे रेत पर भी मौजूद थे. लुटेरों ने लूटे गये बैग आदि सामान सेतु

पटना-जयनगर इंटरसिटी…
से नीचे रेत पर फेंक दिया. गंगा घाट के पास मौजूद लोगों की नजर अपराधियों पर पड़ गयी. उन्होंने लूटपाट का विरोध शुरू कर दिया. इससे गुस्साये लुटेरों ने ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी. लोगों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचायी. वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मोकामा आरपीएफ और हथिदह पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को देखकर गंगा किनारे मौजूद लुटेरे सामान लेकर फरार हो गये . सेतु पर मौजूद पांच लुटेरों में से चार को किसी तरह गिरफ्तार किया गया. पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरों से पूछताछ की जा रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना हथिदह और बरौनी जीआरपी को दी गयी है. लुटेरों के खिलाफ स्थानीय व रेल थाने में अलग-अलग एफआईआर दर्ज करायी जायेगी.
दूसरी ट्रेनों में भी लूटपाट के फिराक में थे लुटेरे
राजेंद्र सेतु से गुजरने वाली दूसरी ट्रेनों में भी लूटपाट की घटना को अंजाम देने के फिराक में बदमाश थे. इस बीच पुलिस की घेराबंदी से लुटेरों का दाव उल्टा पड़ गया. घटनास्थल पर ग्रामीण भी जुटने लगे. पुलिस और ग्रामीणों से घिरता पाकर लुटेरों ने रस्सी के सहारे सेतु से गंगा में छलांग लगा दी. वहीं, मछुआरे की नाव से बेगूसराय के सिमरिया की ओर भागने लगे. हथिदह पुलिस ने बेगूसराय के चकिया और मरांची थानों को अलर्ट किया. सिमरिया में मौजूद एनडीआरएफ की मोटर बोट से चकिया पुलिस ने गंगा में लुटेरों को खदेड़ना शुरू किया. दूसरी ओर, हथिदह और मरांची थानों की पुलिस ने गंगा किनारे कमान संभाल ली.
इससे घबराकर अपराधी फायरिंग करने लगे. तकरीबन दो घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद चार बदमाशों को पकड़ा गया. पुलिस के नजदीक आने पर बदमाशों ने अपना हथियार गंगा में फेंक दिया. पकड़े गये लुटेरों की निशानदेही पर अन्य को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. वारदात में शामिल सभी अपराधी चकिया बिंदटोली के निवासी बताये जा रहे हैं.
पकड़े गये चारों लुटेरों को फिलहाल चकिया थाने में रखा गया है. ग्रामीणों का कहना है कि करीब एक माह से बदमाशों ने तांडव मचा रखा है. राजेंद्र सेतु के पास अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है. वहीं, मौका मिलते ही वे लूटपाट व छिनतई की घटना को अंजाम देते हैं. हाल ही में हथिदह लिंक स्टेशन पर महेंद्रपुर की एक महिला का ट्रेन में सवार होने के दौरान पर्स छीनकर बदमाश फरार हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें