पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ब्रिटेन में 6.17 करोड़ और अमेरिका में 3.28 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की जानकारी आयकर विभाग से छिपायी. लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस मुद्दे पर मुंह खोलने के बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों की भाषा पर राष्ट्रपति को चिट्ठी लिख रहे हैं. कांग्रेस का एक हाथ अगर अल्पसंख्यकों के खून से लाल है, तो दूसरा भ्रष्टाचार से काला भी. एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि बिहार में लालू-राबड़ी राज के भ्रष्टाचार,
घोटालों और विकासरहित शासन की गुनहगार कांग्रेस से अब एनडीए सरकार की विकास योजनाएं देखी नहीं जा रहीं. पार्टी राज्य में पाइपलाइन से गैस पहुंचाने की योजना में बाधा डालने के लिए किसानों को उकसा रही है. नकारात्मक हथकंडों से कोई 11 करोड़ लोगों को धोखा नहीं दे सकता. मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि कर्नाटक में हार के आसार से घबरायी कांग्रेस जोड़-तोड़ से सरकार बनाने की जमीन तैयार करने के लिए दलित मुख्यमंत्री का शिगुफा छोड़ रही है. 24 घंटे बाद ये सपने बुलबुले साबित होने वाले हैं. भाजपा की शानदार सफलता दक्षिण में विकास का नया अध्याय जोड़ने वाली है.