Advertisement
बिहार : मनरेगा का लक्ष्य पूरा करने के लिए दिसंबर तक का समय
पटना : मनरेगा के तहत पिछले दो साल का अधूरा लक्ष्य पूरा करने के लिए इस साल दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया है. इसके तहत वर्ष 2016-17 और वर्ष 2017-18 के अधूरे काम प्राथमिकता के आधार पर पूरे किये जायेंगे. साथ ही वर्ष 2018-19 में वैसे ही नये कार्य लिये जा सकेंगे जिनके […]
पटना : मनरेगा के तहत पिछले दो साल का अधूरा लक्ष्य पूरा करने के लिए इस साल दिसंबर तक का समय निर्धारित किया गया है. इसके तहत वर्ष 2016-17 और वर्ष 2017-18 के अधूरे काम प्राथमिकता के आधार पर पूरे किये जायेंगे.
साथ ही वर्ष 2018-19 में वैसे ही नये कार्य लिये जा सकेंगे जिनके निर्धारित समय पर पूरा होने की संभावना होगी. इन सभी प्रयासों से हजारों मजदूरों को काम के नये अवसर मिलेंगे. ग्रामीण विकास विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि वर्ष 2016-17 में राज्य में 68.87 फीसदी काम पूरा हुआ, जबकि 3,33,399 योजनाएं अपूर्ण हैं. वर्ष 2017-18 में 58.65 फीसदी काम पूरा हुआ. जबकि 1,77,283 योजनाएं अब तक अपूर्ण हैं.
-मजदूरों को समय पर भुगतान की कोशिश
आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि मजदूरों को समय पर भुगतान की कोशिश की जा रही है. इसके लिए सभी जिले में विभाग से संबंधित अधिकारियों को समय पर सही तथ्य उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. मजदूरों का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने के लिए सूचना तकनीक का प्रयोग भी किया जा रहा है.
योजनाएं पूरी करने की बनायी गयी है रणनीति
इन अपूर्ण योजनाओं को ही पूरा करने का लक्ष्य 31 दिसंबर 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत वर्ष 2016-17 की सभी अधूरी योजनाएं और वर्ष 2017-18 की अधूरी योजनाओं में से करीब 50 फीसदी पर काम होगा. इसके लिए काम की नयी रणनीति बनायी जा रही है. इसके तहत पौधरोपण को छोड़कर अन्य कार्यों को पूरा करने की प्राथमिकता के आधार पर काम होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement