Advertisement
पटना : बाउंड्रीवाल तोड़े जाने के बाद दो गिरफ्तार
पटना : राजीवनगर थाने के पास गांधी कॉपरेटिव के 32 कठ्ठा जमीन को लेकर हुए विवाद और बाउंड्री तोड़े जाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें जेसीबी का सहायक चालक विकास कुमार और बाडंड्रीवाल तोड़वा रहे ज्योतिष कुमार शामिल हैं. पुलिस ने एक जेसीबी भी जब्त किया है. रविवार […]
पटना : राजीवनगर थाने के पास गांधी कॉपरेटिव के 32 कठ्ठा जमीन को लेकर हुए विवाद और बाउंड्री तोड़े जाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें जेसीबी का सहायक चालक विकास कुमार और बाडंड्रीवाल तोड़वा रहे ज्योतिष कुमार शामिल हैं.
पुलिस ने एक जेसीबी भी जब्त किया है. रविवार को दोनों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दरअसल जक्कनपुर में न्यू पुरंदरपुर के रहने वाले सोमेश्वर सिंह ने 2 अप्रैल को राजीवनगर थाने में एफआइआर दर्ज कराया था. उन्होंने रणवीर जायसवाल और राधेश्याम राय पर आरोप लगाया था कि यह लोग बाउंड्रीवाल को तोड़ रहे हैं.
सोमेश्वर का दावा है कि 1989 में उन्होंने कॉपरेटिव से जमीन खरीदी थी. खारिज दाखिल भी हो गया था. लेकिन अब जमीन मालिक द्वारा जमीन को दूसरे लेागों को बेचा जा रहा है. सोमेश्वर सिंह ने पुलिस को जमीन का कागज भी मुहैया कराया है. इस मामले में डीएसपी लॉ एंड आर्डर डॉ. मोहम्मद शिब्ली नोमानी का कहना है कि जमीन के कागजात की जांच की जा रही है और जमीन के असली मालिक के संबंध में जिला प्रशासन से भी रिपोर्ट मांगी गयी है.
गौरतलब है कि शनिवार को कुछ लोग विवादित जमीन पर बनी बाउंड्रीवाल को तोड़ने पहुंचे थे. जेसीबी से बाउंड्रीवाल को तोड़ा जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ मेें कुछ और लोग गये थे जो अपने को बिहार के एक प्रशासनिक अधिकारी का भाई बता रहे थे. पुलिस का कहना है कि दो लोग पकड़े गये हैं अन्य फरार हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement