Advertisement
राशन कार्ड के लिए किया हंगामा
पटना सिटी : खाद्य सुरक्षा कानून के तहत बनने वाले राशन कार्ड को जमा करने के लिए एक साल पहले आवेदन दिया, अब तक कार्ड निर्गत नहीं हो पाया. इतना ही नहीं बीते वर्ष नगर निगम चुनाव के दरम्यान नये आवेदन लेने की प्रक्रिया बंद की गयी थी, वो भी आज तक चालू नहीं हो […]
पटना सिटी : खाद्य सुरक्षा कानून के तहत बनने वाले राशन कार्ड को जमा करने के लिए एक साल पहले आवेदन दिया, अब तक कार्ड निर्गत नहीं हो पाया. इतना ही नहीं बीते वर्ष नगर निगम चुनाव के दरम्यान नये आवेदन लेने की प्रक्रिया बंद की गयी थी, वो भी आज तक चालू नहीं हो पायी .
ऐसी स्थिति में बुधवार को खाजेकलां थाना क्षेत्र के बौली मोड़ के पास जमा आवेदन पर राशन कार्ड निर्गत करने व नया आवेदन लेने की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. दोपहर डेढ़ बजे सड़क पर उतरे लोगों की शिकायत थी कि वार्ड संख्या 60 में रहते हैं. एक साल पहले अनुमंडल कार्यालय में बनाये गये काउंटर पर राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा किया था, लेकिन अब तक राशन कार्ड नहीं मिल पाया है.
हालांकि, सड़क पर उतरे लोगों के पक्ष में पहुंचे पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना व मुमताज जहां के साथ प्रतिनिधि मो जावेद का कहना था कि निगम चुनाव के दरम्यान आचार संहिता लागू होने की स्थिति में नया आवेदन के लिए काउंटर को बंद कर दिया गया, जो अब तक बंद है, जबकि फरवरी माह में ही जिलाधिकारी ने आवेदकों से आवेदन लेने की प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश दिया था. इसके बाद भी अब तक पटना सिटी में कार्य आरंभ नहीं हो पाया. इतना ही नहीं जिन आवेदकों ने मापदंड पूरा कर एक साल पहले आवेदन दिया, उनका राशन कार्ड भी अब तक नहीं बन पाया है. इधर, वार्ड 60 की पार्षद शोभा देवी का कहना था कि राशन कार्ड के लिए कार्यालय पहुंच कर आवेदकों की ओर से हंगामा मचाया जाता है, सरकार समस्या के समाधान के प्रति गंभीर नहीं है.
हालांकि सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवेदकों को समझा बुझा कर एक घंटे की मशक्कत के बाद सड़क जाम हटवाया. सड़क जाम से अशोक राजपथ पर वाहनों का परिचालन भी बाधित हुआ था.इधर पूर्व पार्षदों ने चेतावनी दी है कि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो इसके खिलाफ संघर्ष तेज किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement