Advertisement
सचिवालय गेट नंबर-1 के पास सुधा बूथ का ताला तोड़कर 1.90 लाख की चोरी
बूथ के शटर को क्षतिग्रस्त कर चोरी मामले को लेकर जांच में जुटी पुलिस पटना : सचिवालय गेट नंबर-1 के पास मौजूद सुधा बूथ का ताला तोड़कर चोरों ने 1.20 लाख रुपये नकदी और 70 हजार रुपये का घी चुरा लिया है. इस मामले में बूथ मालिक ने सचिवालय थाने में चोरी का केस दर्ज […]
बूथ के शटर को क्षतिग्रस्त कर चोरी
मामले को लेकर जांच में जुटी पुलिस
पटना : सचिवालय गेट नंबर-1 के पास मौजूद सुधा बूथ का ताला तोड़कर चोरों ने 1.20 लाख रुपये नकदी और 70 हजार रुपये का घी चुरा लिया है.
इस मामले में बूथ मालिक ने सचिवालय थाने में चोरी का केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.दरअसल सहरसा जिले के मूल निवासी प्रशांत कुमार सिंह पुनाइचक में रहता है और सचिवालय गेट के पास सुधा का बूथ चलाता है. 24 मार्च की रात करीब 10 बजे वह बूथ बंद करके घर चला गया था. 25 मार्च की सुबह करीब चार बजे जब वह बूथ खोलने पहुंचा तो बूथ का शटर टूटा हुआ था. शटर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. बूथ से नकदी और घी गायब था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़ित प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार 24 मार्च की रात 10 बजे वह बूथ बंद कर घर चला गया था. सुबह चार बजे जब बूथ खोलने के लिए आया तो देखा कि बूथ का शटर टूटा हुआ है. अनहोनी का शक हुआ. भीतर जाकर देखा तो सामान बिखरे थे. जांच किया तो देखा कि बूथ में रखी नकदी गायब है और साथ ही भारी मात्रा में रखा घी भी नहीं है. घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement