Advertisement
बिहार : सुधरेंगी स्कूलों की प्रयोगशालाएं, सरकार ने दिये दो अरब रुपये, समिति ही कर सकेगी उपकरणों की खरीद
पटना : राज्य के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की शिक्षा और भी बेहतर होगी. इनमें पढ़ने वाले बच्चे खूब प्रयोग कर सकेंगे. सरकार ने छह हजार स्कूलों में प्रयोगशाला के लिए सवा दो अरब रुपये का फंड जारी किया है. इस फंड से स्कूलों की प्रयोगशालाओं के लिए उपकरणों खरीदे जा सकेंगे. खरीद में कोई […]
पटना : राज्य के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की शिक्षा और भी बेहतर होगी. इनमें पढ़ने वाले बच्चे खूब प्रयोग कर सकेंगे. सरकार ने छह हजार स्कूलों में प्रयोगशाला के लिए सवा दो अरब रुपये का फंड जारी किया है. इस फंड से स्कूलों की प्रयोगशालाओं के लिए उपकरणों खरीदे जा सकेंगे.
खरीद में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सचिव शिक्षा ने प्रत्येक स्कूल में एक कमेटी बनाने का आदेश दिया है. राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उपकरण नहीं होने से छात्र-छात्राओं के प्रयोगात्मक शिक्षा प्रभावित हो रही थी.
सरकार ने इस कमी को दूर करने के लिए दो हजार उच्च माध्यमिक
और चार हजार माध्यमिक विद्यालयों के लिए राशि आवंटित की है. प्रत्येक उच्च माध्यमिक विद्यालय को पांच लाख और माध्यमिक को तीन लाख रुपये से अपनी-अपनी प्रयोगशालाओं के लिए उपकरण की खरीद करनी होगी.
तीन सदस्यीय समिति ही कर सकेगी उपकरणों की खरीद
प्रयोगशाला के लिए उपकरणों की खरीद में गड़बड़ी न हो इसके लिए भी सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किया है. 24 मार्च को शिक्षा सचिव राबर्ट एल चोंग्थू ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) को पत्र जारी किया है.
शिक्षा सचिव ने निर्देश जारी किया है कि प्रयोगशाला के उपकरणों खरीद के लिए प्रत्येक विद्यालय को एक तीन सदस्यीय समिति गठित करनी होगी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्राचार्य या प्रभारी प्रधानाध्यापक इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे. विद्यालय के वरीयतम शिक्षक सदस्य सचिव और द्वितीय वरीयतम शिक्षक इसके सदस्य होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement