Advertisement
पति की लंबी आयु का मां गणगौर से मांगा आशीर्वाद
सुहागिनों ने की पूजा-अर्चना पटना : शक्तिधाम दादीजी मंदिर में मंगलवार को सुहागिनों ने अपने पति की लंबी आयु की कामना के साथ गणगौर माता की पूजा की. बैंक रोड स्थित शक्ति धाम मंदिर में राजस्थानी वेशभूषा व रंग-बिरंगी साड़ियों में सजी-धजी महिलाएं सुबह छह बजे से ही पूजा अर्चना करती दिखीं. पूजा की थाल […]
सुहागिनों ने की पूजा-अर्चना
पटना : शक्तिधाम दादीजी मंदिर में मंगलवार को सुहागिनों ने अपने पति की लंबी आयु की कामना के साथ गणगौर माता की पूजा की. बैंक रोड स्थित शक्ति धाम मंदिर में राजस्थानी वेशभूषा व रंग-बिरंगी साड़ियों में सजी-धजी महिलाएं सुबह छह बजे से ही पूजा अर्चना करती दिखीं. पूजा की थाल में खीर, पूरी, गुड़, गेहूं , जौ, दूब, रोली आदि पूजन सामग्री लेकर भक्ति भाव से महिलाओं ने गणगौर माता की पूजा की. पूरे मंदिर परिसर में राजस्थानी रीति-रिवाजों की झलक देखने को मिली. शाम को महिलाओं ने विसर्जन किया.
गणगौर की पूजा चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि से शुरू हाेती है. सोलह दिन तक सुबह जल्दी उठ कर महिलाएं बाड़ी बगीचे में जाती हैं तथा दूब एवं फूल लेकर घर आती हैं उस दूब से दूध के छींटे मिट्टी की बनी हुई गणगौर माता को देती हैं. इसके बाद थाली में दही, पानी, सुपारी और चांदी का छल्ला आदि सामग्री से गणगौर माता की पूजा की जाती है.
चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन की जाती है पूजा : मंदिर के मुख्य संस्थापक अमर कुमार अग्रवाल ने बताया कि पार्वती के अवतार के रूप में गणगौर माता के साथ भगवान शंकर पूजा की जाती है. मान्यता है कि पार्वती ने शंकर भगवान को पति रूप में पाने के लिए व्रत और तपस्या किया था.
भगवान शंकर ने तपस्या से प्रसन्न हो वरदान मांगने के लिए कहा था. इसके बाद पार्वती ने उन्हें वर रूप में पाने की इच्छा जाहिर की थी. कुंवारी लड़कियां इच्छित वर पाने के लिए और सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु की कामना के लिए पूजा करती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement