9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी सुविधा: अब शहर की गलियों में पहुंचेगी साइकिल एंबुलेंस

पटना : अब जल्द ही शहर की गलियों में साइकिल एबुलेंस की सेवा मिल सकेगी. कम्यूनिटी ट्रैफिक पुलिस की ओर से साइकिल एबुलेंस तैयार किया जा रहा है. ताकि शहर की उन गलियों में यह एंबुलेंस सेवा प्रदान की जा सके, जहां, चार पहिया वाहन की पहुंच नहीं है. वैसे में लोगों को अस्पताल तक […]

पटना : अब जल्द ही शहर की गलियों में साइकिल एबुलेंस की सेवा मिल सकेगी. कम्यूनिटी ट्रैफिक पुलिस

की ओर से साइकिल एबुलेंस तैयार किया जा रहा है. ताकि शहर की उन गलियों में यह एंबुलेंस सेवा प्रदान की जा सके, जहां, चार पहिया वाहन की पहुंच नहीं है. वैसे में लोगों को अस्पताल तक ले जाने में भी
कई परेशानियों को सामना करना
पड़ता है. इसके लिए साइकिल को इस तरह डिजाइन किया जा रहा है, जिसमें मरीज को न केवल स्ट्रेचर की मदद से मेन रोड एंबुलेंस में लाया
जा सके. बल्कि उसे तात्कालिक
लाइफ सपोर्ट हेतु तमाम फर्स्ट एड
किट की भी सुविधाएं मौजूद होंगी. साइकिल के पीछे एक अतिरिक्त
पहिया लगा कर उसे स्ट्रेचर से
जोड़ा जायेगा. ताकि व्यक्ति को उस स्ट्रेचर पर लिटा कर गली से निकाला जा सके.
ऑक्सीजन मास्क की भी सुविधा
साइकिल एंबुलेंस में स्ट्रेचर के अलावा ऑक्सीजन की भी सुविधा होगी, जो व्यक्ति को जरूरत पड़ने पर लगायी जायेगी. कम्यूनिटी ट्रैफिक पुलिस की ओर से हाल के दिनों में साइकोलोथन की शुरुआत की गयी है. इससे करीब पूरे बिहार भर से ढाई हजार से अधिक एनसीसी कैडेट जुड़ चुके हैं. इसमें लड़कियों की संख्या भी 600 के करीब है. ये सभी लड़के -लड़कियां शहर की समस्याओं के लिए काम कर रहे हैं. चाहे रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता अभियान हो या फिर ट्रैफिक कंट्रोल का कार्य. सभी इसे बखूबी कर रहे हैं. वहीं, अब कई क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है. ये सारे कार्य साइकिल के जरिये ही किये जा रहे हैं.
नंबर भी जारी होगा
कम्यूनिटी ट्रैफिक पुलिस की ओर से वर्तमान में 10 साइकिलें हैं. इन्हें प्रोफेशनली रूप से तैयार किया गया है. इसमें फर्स्ट एड बॉक्स, वाटर किट आदि लगायी गयी हैं. जल्द ही स्ट्रेचर की व्यवस्था की जानी है,
ताकि एंबुलेंस का रूप दिया जा सके. इसी माह इस एंबुलेंस को लांच करने की तैयारी है, ताकि इसका इस्तेमाल शहर की पतली गलियों में आसानी से किया जा सके. इसके लिए नंबर भी प्रदान किया जायेगा, ताकि लोग इसे कॉल कर मंगा सकें. कॉल आने पर इसे वाहन के जरिये जरूरत वाले इलाकाें में पहुंचाया जायेगा.
मरीजों को मुख्य सड़क तक लाने में मिलेगी मदद
पटना शहरी क्षेत्र में भी कई ऐसी गलियां हैं, जहां, बड़े चार पहिया एंबुलेंस नहीं पहुंच पाते हैं. वैसी स्थिति में लोगों को अब भी बड़ी मुश्किल से लोगों को अस्पताल तक पहुंचाया जाता है. कई बार तो गर्भवती महिलाएं भी इसकी शिकार हो जाती हैं. एेसे में अब साइकिल एंबुलेंस पतली गलियों में पहुंच कर मदद कर सकेगा. यह एंबुलेंस गलियों से मुख्य सड़क तक लाने का काम करेगा. इसके लिए नंबर भी प्रदान किया जायेगा.
-धीरज कुमार, संयोजक, कम्यूनिटी ट्रैफिक पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें