Advertisement
एमसीआई ने तीन विभागों में पीजी की सीटें बढ़ायीं
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज के तीन विभागों में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने पीजी की सीटें बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब अस्पताल प्रशासन को काउंसिल से लिखित आने का इंतजार है. कॉलेज की प्राचार्या डॉ शिव कुमारी प्रसाद ने बताया कि सीट बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, […]
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज के तीन विभागों में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने पीजी की सीटें बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब अस्पताल प्रशासन को काउंसिल से लिखित आने का इंतजार है. कॉलेज की प्राचार्या डॉ शिव कुमारी प्रसाद ने बताया कि सीट बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे स्वीकृति मिल गयी है, लेकिन अभी लिखित नहीं आयी है. जानकारों की मानें , तो अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में पहले दो सीटें पीजी की थीं, जिसे बढ़ा कर चार कर दिया गया है. अब यहां छह सीटों पर नामांकन होगा.
इसी प्रकार से शिशु रोग विभाग में एक सीट बढ़ायी गयी है. पहले यहां पर सात सीटों पर नामांकन होता था, अब आठ सीटों पर नामांकन होगा. इसी प्रकार महिला व प्रसूति विभाग में भी दो सीटें बढ़ायी गयी हैं. हालांकि , काउंसिल के निर्णय को लेकर चिकित्सकों में खुशी है. चिकित्सकों का कहना है कि अब लिखित आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.दूसरी ओर जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रवि रंजन कुमार रमन ने भी सीट बढ़ोतरी को छात्र हित में बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement