Advertisement
बिहार बोर्ड : ओएमआर शीट जांचेंगे ”कंप्यूटरजी”
इंटर परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन आज से पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर वार्षिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन सोमवार से शुरू होगा. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इसके लिए पटना में सात केंद्र बनाये गये हैं. इसके अलावा प्रदेश के 74 अन्य केंद्रों पर भी मूल्यांकन का काम […]
इंटर परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन आज से
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर वार्षिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन सोमवार से शुरू होगा. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इसके लिए पटना में सात केंद्र बनाये गये हैं. इसके अलावा प्रदेश के 74 अन्य केंद्रों पर भी मूल्यांकन का काम प्रारंभ होगा. खास बात यह है कि अबकी ‘कंप्यूटरजी’ भी नंबर देंगे.
सभी विषयों में 50 फीसदी वस्तुनिष्ट प्रश्नों का हल ओएमआर शीट पर किया गया है. इसका मूल्यांकन कंप्यूटर आधारित होगा. शेष 50 फीसदी दीर्घ और लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर का मूल्यांकन अनुभवी शिक्षक विभिन्न केंद्रों पर करेंगे. बकौल अध्यक्ष, 15 मार्च तक मूल्यांकन कार्य पूरा कराने लेने का लक्ष्य रखा गया है. 12.08 लाख विद्यार्थियों ने इंटर की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने के लिये फार्म भरा था. इसमें विभिन्न विषयों में लगभग डेढ़ से दो फीसदी विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे थे.
दूसरी ओर, बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन काम 13 मार्च से शुरू होगा. इसके लिये राजधानी में आठ केंद्र बनाये गये हैं. इसके अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में 93 केंद्रों पर भी मूल्यांकन होगा. इस तरह प्रदेश में कुल 101 केंद्रों पर कॉपियां जांची जायेंगी. 10 दिनों में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रदेश भर में 17.70 लाख फाॅर्म भरे गये थे. करीब डेढ़ फीसदी विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये थे.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि मूल्यांकन में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने बताया कि कोई भी परीक्षार्थी मूल्यांकन से असंतुष्ट है तो वह आरटीआइ अधिनियम के तहत अपनी उत्तर पुस्तिका की मांग कर सकता है.
परीक्षार्थियों की सहमति पर ही उत्तर पुस्तिका को सार्वजनिक किया जायेगा. उत्तर पुस्तिका की ओएमआर शीट और मार्क्स फाइल में परीक्षार्थियों के अंक भरने में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. सभी केंद्रों के अधीक्षकों और परीक्षकों को इस बाबत निर्देश दे दिये गये हैं. उन्होंने सभी जिला पदाधिकारियों को कहा है कि मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण करेंगे. साथ ही, जिला शिक्षा पदाधिकारी मूल्यांकन केंद्रों पर जाकर परीक्षकों को गुणवत्तापरक मूल्यांकन के लिये प्रोत्साहित करेंगे.
जहानाबाद, लखीसराय और अररिया में बने एक-एक मूल्यांकन केंद्र में बदलाव : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जहानाबाद, लखीसराय और अररिया में बने एक-एक मूल्यांकन केंद्रों में बदलाव किया गया है. सोमवार से इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2018 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होगा.
समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रविवार को बताया कि जहानाबाद में पूर्व में चयनित मूल्यांकन केंद्र एसएस कॉलेज की जगह राज्य सम्पोषित बालिका इंटर विद्यालय को केंद्र बनाया गया है. इसी प्रकार, लखीसराय जिला में केएसएस कॉलेज की जगह पॉलिटेक्निक कॉलेज (मुख्य भवन), अररिया जिला में अररिया कॉलेज की जगह पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया में मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है.
समिति द्वारा पूर्व निर्धारित मूल्यांकन केंद्र पर व्यवहृत एवं बरकोडेड उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन करने के लिये इन तीन जिलों के मूल्यांकन केंद्र पर जिन सह-परीक्षकों/प्रधान परीक्षकों को पूर्व में नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है, वे नये निर्धारित मूल्यांकन केंद्र पर अपना योगदान देना सुनिश्चित करेंगे. आनंद किशोर ने बताया कि मूल्यांकन को और अधिक बेहतर बनाने के लिए समिति द्वारा प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर छह पर्यवेक्षक बनाने की व्यवस्था की गयी है.
केंद्रों के 200 मीटर तक धारा 144 लागू
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी बोर्ड का रवैया सख्त है. मूल्यांकन केंद्रों के 200 मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू रहेगा. सीसी कैमरे से परीक्षक और सह परीक्षक पर नजर रखी जायेगी. हर मूल्यांकन केंद्र पर पुलिस कांस्टेबल और दंडाधिकारी की तैनाती होगी. इस बाबत पहली मार्च को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन और बोर्ड के अध्यक्ष ने एक मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये. प्रदेश भर में इंटर वोकेशनल के लिये कुल 24 केंद्र बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement