Advertisement
एटीएम कार्ड था पॉकेट में, रांची के खाते से पटना में निकाल लिये 2.40 लाख
पटना : कोतवाली थाना में बुधवार को एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें एसबीआई खाता धारक राजनंदन प्रसाद का एटीएम जेब में ही रह गया और उनके खाते से दो लाख 40 हजार रुपये निकल गये. उनके पैसे 18 व 19 फरवरी को जालसाजों ने एक्जिबीशन रोड व पटना जंक्शन स्थित एटीएम से निकाल लिये. […]
पटना : कोतवाली थाना में बुधवार को एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें एसबीआई खाता धारक राजनंदन प्रसाद का एटीएम जेब में ही रह गया और उनके खाते से दो लाख 40 हजार रुपये निकल गये. उनके पैसे 18 व 19 फरवरी को जालसाजों ने एक्जिबीशन रोड व पटना जंक्शन स्थित एटीएम से निकाल लिये. हद तो यह है कि उन पैसों की निकासी के मैसेज तक मोबाइल पर नहीं मिले और वे जब 21 फरवरी को अपना खाता अपडेट करने गये तो पता चला कि उनके खाते से दो लाख 40 हजार की निकासी कर ली गयी है.
गौर करने वाली बात यह भी है कि उस एटीएम की अधिकतम क्षमता एक दिन में 40 हजार रुपये निकालने की है. लेकिन एक ही बार में 80 हजार की निकासी की गयी. यह भी खाता धारक को अटपटा लग रहा है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ? जबकि एटीएम उनके ही पास था. राजनंदन प्रसाद औरंगाबाद के गोह में सिंचाई विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत है. उनका खाता रांची के कोंकर में एसबीआई में है.
महिला डॉक्टर के पास था एटीएम कार्ड दिल्ली में जालसाजों ने निकाले 80 हजार
बुद्धा कॉलोनी थाने के दुजरा निवासी महिला डॉक्टर यास्मीन परवीन के पास उनका एटीएम था लेकिन दिल्ली से जालसाजों ने 80 हजार रुपये निकाल लिये थे. उन्हें इस बात की जानकारी तब मिली, जब निकासी का मैसेज मिला. इसके बाद अपने बैंक से पता किया तो यह जानकारी मिली कि दिल्ली के एटीएम से उनके पैसों की निकासी कर ली गयी है. इस तरह के कई मामले पहले भी हो चुके है, एटीएम खाता धारक के पास ही था और पैसे निकल गये.
92 हजार रुपये जालसाजों ने निकाले
पटना प्रमंडल में कार्यरत कर्मचारी कृष्ष्णदेव पासवान के एकाउंट से भी जालसाजों ने 92 हजार रुपये निकाल लिया. इनका एकाउंट एसबीआई मेन ब्रांच में है. इन्होंने सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी को इस बात की जानकारी दी और बताया कि उनका एटीएम उनके पास ही थे, लेकिन फिर भी पैसा निकल गया.
एटीएम कार्ड पॉकेट में हो और पैसा निकले ऐसा होना नहीं है संभव
छपरा जोन के क्षेत्रीय महाप्रबंधक आनंद विक्रम ने बताया कि एटीएम पॉकेट में हो और पैसा अन्यत्र जगह से निकाल लिया गया है, यह संभव नहीं है. यह तभी संभव है जब उक्त एटीएम क्लोनिंग हो या फिर कार्ड उस एटीएम पर 15-20 मिनट पहले प्रयोग किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement