9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बाइक पर सवार चार छात्रों को डंपर ने कुचला, दो मरे

मसौढ़ी : मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग स्थित थाना के चरमा मोड़ के करीब सोमवार को एक अनियंत्रित डंपर ने पितवांस जा रहे एक बाइक पर सवार चार छात्रों को कुचल डाला. हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में घायलों को प्राथमिक उपचार […]

मसौढ़ी : मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग स्थित थाना के चरमा मोड़ के करीब सोमवार को एक अनियंत्रित डंपर ने पितवांस जा रहे एक बाइक पर सवार चार छात्रों को कुचल डाला. हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच भेज दिया गया. इधर, दुर्घटना के बाद डंपर लेकर भाग रहा चालक ग्रामीणों को आते देख गंगाचक के पास डंपर छोड़ फरार हो गया. हादसे से भड़के ग्रामीणों ने डंपर में आग लगा दी. पुलिस के रोकने पर ग्रामीणों ने उनपर रोड़ेबाजी की. घटना के विरोध में शव को घटना स्थल के पास बीच सड़क पर रख ग्रामीणों ने मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग को जाम कर दिया. एसडीओ, डीएसपी व बीडीओ ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देकर जाम खत्म कराया.
जानकारी के मुताबिक चरमा गांव के उदित नारायण राय के पुत्र मिथलेश कुमार उर्फ भोला (14), विजय राम के पुत्र सन्नी कुमार (17) व सिकरिया गांव के कामेश्‍वर दास के पुत्र रोहित कुमार (15) प्रखंड के गंगाचक बंगला बाजार स्थित एक निजी विद्यालय के छात्र थे. वे मिथलेश के मौसेरे भाई नौबतपुर थाना के आदमपुर, पिपलावां ग्रामवासी राजा कुमार (16) के साथ सोमवार की सुबह विद्यालय में सरस्वती पूजा करने के लिए एक बाइक से प्रसाद लाने पितवांस बाजार जा रहे थे. इसी दौरान नौबतपुर की तरफ से तेज गति से आ रहे एक डंपर ने उन्हें कुचल डाला जिससे मिथलेश व रोहित की मौके पर ही मौत हो गयी और सन्नी व राजा घायल हो गये.
घायलों को मसौढ़ी पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल के पास बीच सडक पर शव रख मसौढी-नौबतपुर मार्ग को जाम कर दिया. दुर्घटना के बाद चालक डंपर लेकर भागने लगा. पीछा करने पर गंगाचक के पास डंपर छोड़ भाग निकला. ग्रामीणों ने डंपर में आग लगा दी. डंपर बचाने आयी पुलिस पर भी ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी कर दी. उधर सूचना पाकर पहुंचे एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ एसके पंजियार व बीडीओ कृष्ण मुरारी ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजनों को बीस-बीस हजार रुपये मुआवजा देकर जाम खत्म कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
चरमा मोड़ के पास हुई दुर्घटना में घायल दो छात्रों सन्नी व राजा सड़क पर तड़प रहे थे. उनपर नजर पड़ते ही नौबतपुर की ओर से मसौढ़ी की ओर आ रहे जहानाबाद के सांसद अरुण कुमार ने अपनी गाड़ी रोकी और तुरंत उन्हें उपचार के लिए मसौढ़ी पीएचसी ले गये. घायलों के परिजनों को सूचना दी. अस्पताल में उस वक्त केवल डॉ महेंद्र सिंह ही मौजूद थे.
चिंताजनक स्थिति के कारण प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घायलों को पीएमसीएच भेजने की सलाह दी. वहां एंबुलेंस न होने सांसद ने डॉक्टर को डांट लगायी. बाद में अनुमंडलीय अस्पताल से एंबुलेंस मंगवाया गया. सांसद व उन‍के बॉडीगार्ड ने अपनी चादर घायलों को दी और उन्हें पीएमसीएच भिजवाया. सांसद ने बताया कि सुबह पटना आशियाना स्थित आवास से नौबतपुर के रास्ते अपने संसदीय क्षेत्र जहानाबाद जा रहे थे. रास्ते में हादसे को देख घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें