9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं टीचर नहीं, तो कहीं नहीं पहुंची छात्रों की अवार्ड शीट, कई स्कूलों में लटकते रहे ताले

इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को ज्यादातर स्कूलों में परीक्षा नहीं शुरू हो सकी. वहीं, कुछेक सेंटरों पर साइंस विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा ली गयी. पर अधिकांश स्कूलों में साइंस विषय के शिक्षक नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं ली जा सकी. क्योंकि बोर्ड द्वारा विद्यालयों में बनाये गये ज्यादातर सेंटरों पर प्लस […]

इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को ज्यादातर स्कूलों में परीक्षा नहीं शुरू हो सकी. वहीं, कुछेक सेंटरों पर साइंस विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा ली गयी. पर अधिकांश स्कूलों में साइंस विषय के शिक्षक नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं ली जा सकी. क्योंकि बोर्ड द्वारा विद्यालयों में बनाये गये ज्यादातर सेंटरों पर प्लस टू के शिक्षक नहीं होने से परीक्षा नहीं ली गयी.
तो कहीं, पर सेंटर शेड्यूल जारी नहीं होने से परीक्षा नहीं ली जा सकी. वहीं, परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थी अपने-अपने सेंटर पर पहुंचे, जहां उन्हें परीक्षा केंद्र से अगले दिन की तिथि बता कर केंद्र से लौटा दिया गया. ज्यादातर विद्यालयों में न तो एक्सटर्नल की व्यवस्था की गयी और न ही इंटरनल शिक्षकों की, जो प्रैक्टिकल परीक्षा ले सकें.
विद्यालयों में नहीं पहुंची अवार्ड शीट : इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर पूरे बिहार भर में 785 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.पटना जिले में कुल 66 केंद्र बनाये गये हैं. पर, कई जिलों में बोर्ड की ओर से भेजी गयी अवार्ड शीट पर बच्चों का नाम नहीं होने से उन्हें सेंटर से लौटा दिया गया. ऐसा आम तौर पर अंतिम तिथि में आवेदन फाॅर्म भरने वाले बच्चों के साथ हुआ. ज्यादातर ऐसी शिकायत जहानाबाद, गया और समस्तीपुर जिले से रही.
कहीं 15 से तो कहीं आज से होगी परीक्षा : ज्यादातर विद्यालयों में परीक्षा शुक्रवार से तो कहीं, सोमवार से ली जाने की तैयारी दिखी. इनमें ब्वायज हाई स्कूल शास्त्री नगर, गर्ल्स हाई स्कूल शास्त्री नगर, गर्ल्स हाई स्कूल बांकीपुर, मिलर हाई स्कूल समेत कई विद्यालयों में परीक्षा शुक्रवार से ली जायेगी. विद्यालयों के अनुसार जिला शिक्षा कार्यालय से बुधवार को सेंटरों की सूची भेजी गयी. इससे गुरुवार का पूरा दिन परीक्षा शेड्यूल तैयार करने में ही बीत गया. विद्यालयों में शिक्षक नहीं होने से परीक्षा 15 से लेने की बात कही.
खगौल. गुरुवार को इंटरमीडिएट विज्ञान की प्रैक्टिकल परीक्षा निर्धारित तिथि पर नहीं होने पर गांधी उच्च विद्यालय के गेट पर उग्र छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्र यशवंत लाल, राजन कुमार, वरुण कुमार सिन्हा, राजन कुमार, प्रीति, पूजा, सराय निवासी नीतू आदि छात्रों का कहना है कि विद्यालय प्रशासन निर्धारित तिथि के अनुसार प्रैक्टिकल की परीक्षा नहीं ली गयी.
इस कारण ठंड में दानापुर, नौबतपुर सहित कई जगहों से आये छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हुई. उन्होंने बताया अखबारों में प्रकाशित विज्ञप्ति के अनुसार 11 जनवरी को भौतिकी व अन्य विषयों के प्रैक्टिकल की परीक्षा देने आये थे. स्कूल पहुंचने पर पता चला कि परीक्षा निर्धारित तिथि के बजाये अगले दिन शुक्रवार से ली जायेगी. उन्होंने विद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रों के शोर मचाने पर परीक्षा का विवरण सूचना बोर्ड पर चिपका दिया गया. प्रभारी प्राचार्या शहनवाज प्रवीण वे बताया कि इंटरमीडिएट बोर्ड से विज्ञप्ति एक दिन पहले ही मिली है.
मोकामा. मोकामा स्टेशन रोड स्थित श्री कृष्ण मारवाड़ी हाईस्कूल में गुरुवार को इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं हो सकी.इसको लेकर सैकड़ों छात्रों को बैरंग लौटना पड़ा. छात्रों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विद्यालय प्रशासन ने पूर्व से परीक्षा की सूचना नहीं दी. निर्धारित समय पर छात्र परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, तो केंद्र पर ताला लटका मिला. काफी देर बाद स्कूल के शिक्षक पहुंचे. इस मामले में विद्यालय प्रभारी ने कहा कि 12 जनवरी से 24 जनवरी के बीच क्रमांक के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा का दस्तावेज बुधवार की देर शाम में स्कूल पहुंचा,जिसको लेकर गुरुवार से परीक्षा शुरू नहीं हो सकी. इसके कारण छात्रों को बेवजह परेशान होना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें