Advertisement
5041 पंचायतों तक पहुंची ब्रॉडबैंड सेवा
प्रभात रंजन पटना : डिजिटल इंडिया के तहत भारत नेट प्रोजेक्ट बनाया गया. इससे ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर बिछा कर ब्रॉडबैंड यानी इंटरनेट सेवा मुहैया करायी जानी है. सूबे में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने की जिम्मेदारी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को दी गयी. बीएसएनएल ने सूबे के 6105 ग्राम पंचायतों में से 5041 ग्राम […]
प्रभात रंजन
पटना : डिजिटल इंडिया के तहत भारत नेट प्रोजेक्ट बनाया गया. इससे ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर बिछा कर ब्रॉडबैंड यानी इंटरनेट सेवा मुहैया करायी जानी है. सूबे में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने की जिम्मेदारी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को दी गयी. बीएसएनएल ने सूबे के 6105 ग्राम पंचायतों में से 5041 ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर बिछा कर इंटरनेट सुविधा मुहैया कर दी है. फरवरी तक शत-प्रतिशत ग्राम पंचायतों में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग घर बैठे सरकार की ऑनलाइन योजनाओं व सेवाओं का लाभ ले सकें.
इंटरनेट से जुड़ने पर मिलेंगी सुविधाएं
ब्रॉडबैंड के उपकरणों को पंचायत भवन व कॉमन सर्विस सेंटर में स्थापित किया गया है और उपकरणों का मेंटेनेंस पंचायत भवन व कॉमन सर्विस सेंटर को करना है. ब्रॉडबैंड सेवा से सूबे की स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि के साथ-साथ बैंकिंग आदि सेवाओं को जोड़ा जायेगा. इसके साथ ही सरकार द्वारा निर्गत विभिन्न प्रमाण पत्र व सरकारी सेवाओं की ऑनलाइन सुविधा मुहैया करायी जायेगी, ताकि गांवों में रहने वाले लोग अपने घरों में बैठ सरकार की सुविधाओं का लाभ ले सकें.
इतना ही नहीं, ग्राम पंचायतों में इंटरनेट सेवा उपलब्ध होने के बाद ई-चौपाल, ई-मंडी जैसे सुविधाओं को जोड़ा जायेगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी बाहरी दुनिया की जानकारी आसानी से मिलती रहे. डिजिटल इंडिया के तहत संचार कंपनियों को 75 प्रतिशत सस्ती ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध करायी जानी है. इंटरनेट की सुविधा पंचायत भवन व कॉमन सर्विस सेंटर के अलावा घर-घर पहुंचे. पंचायत स्तर पर पांच-छह जगहों पर वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाये जायेंगे, ताकि ग्रामीणों को पंचायत भवन या सर्विस सेंटर तक भी आना नहीं पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement