Advertisement
अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान
पटना सिटी : डीआईजी के आदेश का पालन कराने के लिए गुरुवार को सड़कों पर अतिक्रमण हटाने का अभियान पुलिस ने शुरू कर दिया. इसके तहत हर थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती दल ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुहिम चलाया. आलमगंज थाना क्षेत्र में गायघाट, डंका इमली व शेरशाह पथ के साथ-साथ अन्य जगहों पर अभियान […]
पटना सिटी : डीआईजी के आदेश का पालन कराने के लिए गुरुवार को सड़कों पर अतिक्रमण हटाने का अभियान पुलिस ने शुरू कर दिया. इसके तहत हर थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती दल ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुहिम चलाया.
आलमगंज थाना क्षेत्र में गायघाट, डंका इमली व शेरशाह पथ के साथ-साथ अन्य जगहों पर अभियान चलाया गया. इसी प्रकार खाजेकलां थाना पुलिस ने भी खाजेकलां, मच्छरहट्टा व सुदर्शन पथ में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए चेतावनी दी. चौक थाना पुलिस की ओर से भी अभियान शहीद भगत सिंह चौक से लेकर चौकशिकारपुर उपरि सेतु व थाना के अन्य क्षेत्रों में चलाया गया. इसी प्रकार अभियान सुल्तानगंज, मालसलामी, मेहंदीगंज, अगमकुआं, बहादुरपुर व दीदारगंज समेत अन्य थाना क्षेत्रों में भी चलाया गया. लोगों को चेतावनी दी गयी कि दोबारा अतिक्रमण में पकड़े गये तो जुर्माना लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement