19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : मनुवादियों को सिर्फ दलितों के वोट से मतलब : तेजस्वी

पटना : नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भीमकोरेगांव मामले में ट्वीट कर कहा मनुवादियों को सिर्फ दलितों के वोट से मतलब है. उनके सम्मान से कोई लेना-देना नहीं है. रोहित वेमुला, सहारनपुर, ऊना व अब भीमकोरेगांव में उत्पीड़न इस बात का साफ संकेत है कि मनुवादियों को सिर्फ दलितों के वोट […]

पटना : नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भीमकोरेगांव मामले में ट्वीट कर कहा मनुवादियों को सिर्फ दलितों के वोट से मतलब है. उनके सम्मान से कोई लेना-देना नहीं है. रोहित वेमुला, सहारनपुर, ऊना व अब भीमकोरेगांव में उत्पीड़न इस बात का साफ संकेत है कि मनुवादियों को सिर्फ दलितों के वोट से मतलब है न कि उनकी हिस्सेदारी व सम्मान के मसलों से. भीम कोरेगांव का दंगा दक्षिणपंथी ताकतों द्वारा प्रायोजित था.
पिछड़े व दलित जब-जब अपने इतिहास के शौर्य के कालखंड का स्मरण करना चाहते हैं इन्हें नागवार गुजरता है. ट्वीट में तेजस्वी ने कहा कि भीमकोरेगांव में जो कुछ हो रहा है उससे हमारे समाज में जातिप्रथा का क्रूर चेहरा सामने आया है. इसके पूर्व तेजस्वी ने एक ट्वीट में देश की प्रथम महिला शिक्षिका, समाज सुधारक व कवयित्री सावित्रीबाई फुले की जयंती पर उन्हें नमन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें